लखनऊ: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म सम्मान से नवाजे जाने वालों लोगों के नामों का एलान किया. पद्म विभूषण और पद्म भूषण के साथ पद्म श्री सम्मान से सरकार ने कुल 119 लोगों को सम्मानित करने का एलान किया है. इस मौके पर इस्लामिक स्कॉलर और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक को मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा जाना है. इस एलान से मौलाना के चाहने वालो में जहां एक तरफ खुशी है वहीं मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया है.
मौलाना खालिद रशीद ने कहा, "पूरे लखनऊ और यहां के वासियों के लिए यह फक्र की बात है. हुकूमत-ए-हिंद ने मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक साहब को इस सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है और इसके लिए हम हुकूमत को मुबारकबाद पेश करते है. उन्होंने कहा कि मौलाना कल्बे सादिक ने जिस तरीके से शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है. हम समझते है उसके बदले में यह अवार्ड उनको दिया गया है और इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की भी हौसलाफजाई होगी."
मौलाना व्हीउद्दीन खान को पद्म विभूषण सम्मान
पद्म पुरस्कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मान शामिल होते है. इस वर्ष जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, मौलाना वहीदुद्दीन खान समेत कुल 7 लोगों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है. वहीं मौलाना कल्बे सादिक समेत 10 हस्तियों को पद्म भूषण और 102 लोगों को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है.