लखनऊ : वक्फ कर्बला अजीमुल्लाह खां की जमीन पर कराए जा रहे निर्माण का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड चेयरमैन अली जैदी ने सोमवार को थाना तालकटोरा पहुंच कर अवैध निर्माण के खिलाफ मुकदमे के लिए तहरीर दी. वहीं मौलाना कल्बे जव्दवा ने भी कर्बला पहुंच कर लबजौक्त करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होने देंगे. इसके लिए उन्होंने युवाओं को साथ आने की अपील भी की.
तालकटोरा स्थित वक्फ कर्बला अजीमुल्ला खां की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे. जिसकी जानकारी होने पर मौलाना कल्बे जव्वाद ने वक्फ बोर्ड चेयरमैन अली जैदी के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवाया. मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी ने एक वाीडियो संदेश के माध्यम से युवाओं को कर्बला अजीमुल्ला खां पहुंचने की अपील की है. इसके बाद बड़ी संख्या में युवा कर्बला अजीमुल्ला खां पहुंच गए. निर्माण कार्य रुकवाने पर दूसरे पक्ष से काफी संख्या में लोग और अधिवक्ता थाना तालकटोरा पहुंच गए. जहां वक्फ बोर्ड चेयरमैन अली जैदी और शमील शम्सी के साथ उनकी बहस हुई. वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने कर्बला की जमीन पर अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है.
कर्बला के शहीदों का चेहलुम सात को, इमामबाड़ा नाजिम साहब से निकलेगा जुलूस
कर्बला के शहीदों का चेहलुम 7 सितम्बर को मनाया जाएगा. इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में मजलिस, जुलूस व नज्रों का आयोजन होगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस सिलसिले में इमामबाड़ा नाजिम साहब विक्टोरिया स्ट्रीट में जोहर की नमाज के बाद मजलिस होगी. इसके बाद शहर की करीब दो सौ अंजुमनें अपने अलम उठाएंगी. अंजुमने नौहाख्वानी व सीनाजनी करती हुई अकबरी गेट, नक्खास, टूरियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा होते हुए कर्बला ताल कटोरा अपने अलम ले जाएगी. अंजुमन के लोगों ने अलम सजाने के लिए कपड़े के आकर्षक व विभिन्न डिजाइनों के पटके, छड़ और अलम की खरीदारी शुरू कर दी है. इसके अतिरिक्त अलम को सजाने के लिए फूलों के तरह-तरह के पटकों के आर्डर दे रहे हैं. कुछ अंजुमनें ड्राई फ्रूट के पटके भी बनवा रही हैं.
कर्बला अजमतउद्दौला बहादुर मेंहदीगंज में पांच दिवसीय मजलिसों का सिलसिला जारी है. सोमवार को मौलाना मिर्जा शफीक हुसैन शफक ने मजलिस को खिताब किया. उन्होंने कहा कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन (अ.स) की कुर्बानी ने इस्लाम व इंसानियत को बचाया है. 6 सितम्बर की मजलिस के बाद आग पर मातम होगा और शाबिहो की जियारत कराई जाएगी. इसके बाद मातमी अंजुमनें नौहाख्वानी व सीनाजनी करेंगी. कार्यक्रम का आयोजन कर्बला कमेटी ने किया है. इमामबाड़ा इकराम उल्लाह खा नक्खास में मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने मजलिस को खिताब किया. मजलिस का आगाज कारी नदीम नजफी ने तिलावते कुराने पाक से किया. इमामबाड़ा हुसैन अली काजमी गोलागंज में मौलाना अरशद हुसैन मूसवी ने मजलिस को खिताब किया. इमामबाड़ा सैयद दबीर आगा छावनी हसनुद्दीन खां नूरबाड़ी में मंगलवार को रात 8 बजे मौलाना कल्बे जव्वाद मजलिस को खिताब करेंगे. मजलिस के बाद अंजुमने नौहाख्वानी व मातम करेंगी.
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने हिन्दू समाज को सतर्क रहने की दी सलाह, जानिए वजह