लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद टीले वाली मस्जिद में नमाज अदा की गई. इस दौरान मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून में कुछ खामियां रह गई हैं, जिसे लेकर वह मुस्लिम समाज के लोगों से बात करेंगे और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस पर चर्चा करेंगे.
मौलाना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि
मौलाना फजले मन्नान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून में कुछ कमियां रह गई हैं, जिसको दूर कराने के लिए वह सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने मुस्लिम समाज से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
विधेयक में कुछ कमियां रह गईं
टीले वाली मस्जिद के इमाम फजले मन्नान ने कहा कि इस विधेयक में कुछ कमी रह गई हैं. इसे लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, मौलानाओं और अन्य प्रमुख लोगों से इस्लामिक स्कॉलर के साथ मीटिंग की जाएगी. उसके बाद तय करके हम लोग एक प्रतिनिधिमंडल लेकर सीएम से मिलेंगे.
सीएम से बात करेंगे मौलाना
सीएम से बात करेंगे और इसकी कमियां दूर करने को लेकर उनसे चर्चा की जाएगी. मुझे उम्मीद है कि जो कमी रह गई है, वह पूरी होगी. उन्होंने कहा कि जो कमी रह गई हैं, उस पर अध्ययन करके देखेंगे और उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही कहा कि कई जगहों पर धारा 144 लागू थी और उसके बाद भी प्रोटेस्ट हुआ, जिसकी वजह से माहौल खराब हुआ है.
मौलाना ने शांति और सद्भाव की अपील
टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान ने कहा कि मैं आवाम से कहूंगा कि शांति बनाए रखें और प्रशासन से कहूंगा कि वह भी नरमी बरतें. मौलाना ने कहा कि आवाम से मैं यह कहना चाहूंगा कि सुकून और शांति से बैठें. सब्र का दामन थामे रहें, मुल्क की शांति और सलामती की बात है. यह सब जो हो रहा है, उसको खत्म करना है, जिस रास्ते पर देश जा रहा है, वह ठीक नहीं है. मैं सभी से शांति और सद्भाव की अपील करता हूं.