ETV Bharat / state

अब गद्दों पर बैठेंगी लखनऊ के गोपेश्वर गोशाला की गाएं - mattresses provided to cows in shri gopeshwar goshala

राजधानी लखनऊ की एक गोशाला में निराश्रित गायों के लिए गद्दे की व्यवस्था की गई है. श्रीगोपेश्वर गोशाला में पल रही ढाई सौ गायों को ठंड से बचाने के लिए गोशाला परिवार ने गद्दे डलवाये हैं. इस गोशाला में कई वर्षों से निराश्रित गायों की सेवा की जा रही है.

श्री गोपेश्वर गोशाला लखनऊ.
श्री गोपेश्वर गोशाला लखनऊ.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 4:33 PM IST

लखनऊ (मलिहाबाद): ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही श्रीगोपेश्वर गोशाला में पल रही गायों को ठंड से बचाने के लिए गद्दों का प्रबंध किया गया है. जिससे सर्दी से गायों को सुरक्षित रखा जा सके. इस वक्त गोशाला परिवार द्वारा निराश्रित ढाई सौ गायों की सेवा की जा रही है.

राजधानी की एक गोशाला में ठंड से गायों को बचाने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है. मलिहाबाद स्थित श्रीगोपेश्वर गोशाला परिवार ने बढ़ते ठंड को देखते हुए गोशाला में पल रही गायों को बैठने के लिए रबड़ के गद्दे डलवाए हैं. इससे ठंडक में गोबर और गोमूत्र एकत्र न हो और गायों को भी ठंड न लगे. बता दें कि गोशाला परिवार द्वारा निराश्रित असहाय अपंग लगभग ढाई सौ गायों की सेवा पिछले कई वर्षों से निरंतर की जा रही है.

कस्बे के लोग गोशाला में करते हैं श्रमदान
गोशाला में साफ-सफाई और देखरेख की व्यवस्था गोशाला परिवार के सदस्य करते हैं. परिवार के सदस्यों द्वारा सुबह और शाम चरणबद्ध तरीके से चारा-पानी इलाज साफ-सफाई कर गोसेवा का लाभ प्राप्त करते हैं. गोशाला में कस्बे के लोग भी श्रमदान कर गायों की सेवा करते रहते हैं.

गोमाता को ठंड से बचाने के लिए गोशाला में रबड़ के गद्दों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि श्रीगोपेश्वर गोशाला परिवार निराश्रित असहाय गायों को लाकर उनकी पूर्ण देखभाल करता है. गोशाला परिवार के सैकड़ों लोग श्रमदान कर गोशाला को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उमाकांत गुप्ता, गोशाला प्रबंधक, लखनऊ

लखनऊ (मलिहाबाद): ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही श्रीगोपेश्वर गोशाला में पल रही गायों को ठंड से बचाने के लिए गद्दों का प्रबंध किया गया है. जिससे सर्दी से गायों को सुरक्षित रखा जा सके. इस वक्त गोशाला परिवार द्वारा निराश्रित ढाई सौ गायों की सेवा की जा रही है.

राजधानी की एक गोशाला में ठंड से गायों को बचाने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है. मलिहाबाद स्थित श्रीगोपेश्वर गोशाला परिवार ने बढ़ते ठंड को देखते हुए गोशाला में पल रही गायों को बैठने के लिए रबड़ के गद्दे डलवाए हैं. इससे ठंडक में गोबर और गोमूत्र एकत्र न हो और गायों को भी ठंड न लगे. बता दें कि गोशाला परिवार द्वारा निराश्रित असहाय अपंग लगभग ढाई सौ गायों की सेवा पिछले कई वर्षों से निरंतर की जा रही है.

कस्बे के लोग गोशाला में करते हैं श्रमदान
गोशाला में साफ-सफाई और देखरेख की व्यवस्था गोशाला परिवार के सदस्य करते हैं. परिवार के सदस्यों द्वारा सुबह और शाम चरणबद्ध तरीके से चारा-पानी इलाज साफ-सफाई कर गोसेवा का लाभ प्राप्त करते हैं. गोशाला में कस्बे के लोग भी श्रमदान कर गायों की सेवा करते रहते हैं.

गोमाता को ठंड से बचाने के लिए गोशाला में रबड़ के गद्दों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि श्रीगोपेश्वर गोशाला परिवार निराश्रित असहाय गायों को लाकर उनकी पूर्ण देखभाल करता है. गोशाला परिवार के सैकड़ों लोग श्रमदान कर गोशाला को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उमाकांत गुप्ता, गोशाला प्रबंधक, लखनऊ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.