ETV Bharat / state

लखनऊ का यातायात सुधारने का मास्टर प्लान तैयार, अब 30 होंगे वन-वे-रूट

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:08 PM IST

राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया है. डीएसपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि अभी तक पूरे शहर में 22 वन-वे-रूट थे. अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है.

रूमी दरवाजा, लखनऊ
रूमी दरवाजा, लखनऊ

लखनऊ: राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द लखनऊ में लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल जाएगी. डीएसपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि अभी तक पूरे शहर में 22 वन-वे-रूट थे. अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. इनमें से 13 वन-वे-रूट चिन्हित कर लिए गए हैं, जबकि 17 पर काम चल रहा है.

ये है प्लान
वन-वे-रूटों को तैयार करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत नामचीन स्कूलों के आसपास छुट्टी के समय पुलिसकर्मियों की गतिविधियां बढ़ा दी जाएंगी. डीएसपी ट्रैफिक की मानें तो वन-वे-रूट पर बोर्ड लगेंगे. यह व्यवस्था स्कूलों के लगने और छुट्टी के समय दो-दो घंटे लागू रहेगी. शहर के वन-वे-रूट हजरतगंज क्षेत्र डीएम आवास से प्रेस क्लब की ओर जा सकेंगे. मगर उधर से आने पर प्रतिबंध रहेगा. हजरतगंज चौराहे से पार्क रोड की ओर वाहन जा सकेंगे लेकिन, वहां से वापस नहीं होंगे. पार्क रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल चौराहे से वाहन राजभवन चौराहे की ओर जा सकेंगे, लेकिन वापस नहीं होंगे.

कैसरबाग क्षेत्र नजीराबाद चौराहे से वाहन नार सिनेमा रोड खयाली गंज के रास्ते कैसरबाग की ओर जा सकेंगे लेकिन उधर से आ नहीं सकेंगे. अमीनाबाद क्षेत्र कैसरबाग आनंद सिनेमा हॉल चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की ओर जा सकेंगे. नजीराबाद चौराहे से गुईन रोड को वाहन सिर्फ जा सकेंगे. अमीनाबाद छतरी वाला चौराहा से पुराना पोस्ट ऑफिस चौराहे की ओर से वाहन जा सकेंगे. नजीराबाद चौराहे से झंडे वाला पार्क तिराहे की ओर वाहन जा सकेंगे.

नजीराबाद चौराहे से वाहन सुगनामल तिराहे को जा सकेंगे. वजीरगंज क्षेत्र बलरामपुर ढाल चौराहे से वाहन नीरा नर्सिंग होम तिराहे की तरफ जा सकेंगे. अलीगंज क्षेत्र के डंडइया तिराहे से नीरा नर्सिंग होम तिराहे की ओर वाहन जा सकेंगे. सुशांत गोल्फ सिटी अहमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से व्यस्त प्राइस मोड की ओर वाहन जा सकेंगे. स्कूलों के लगने और छुट्टी के समय दो घंटे का वन-वे-रूट हजरतगंज स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल, कैथेड्रल स्कूल में छुट्टी के दौरान जनता को जाम से निजात दिलाने एवं बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 2 घंटे के लिए कई मार्गों पर वन-वे-रूट व्यवस्था लागू रहेगी.

हजरतगंज एलआईसी बिल्डिंग तिराहा से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा और कमिश्नर आवास की ओर वाहन जा सकेंगे. इस दौरान वाहन सहारागंज अथवा कमिश्नर आवास तिराहे से वाहन नहीं आ सकेंगे. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग के मुताबिक शहर में जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए फिलहाल 13 वन-वे-रूट बनाए गए हैं, 17 अन्य रुटों के चिन्हांकन का काम टीमें कर रही हैं. नगर निगम इन सभी रूटों पर बोर्ड लगाएगा. हजरतगंज कैथेड्रल और सेंट फ्रांसिस में छुट्टी के दौरान यातायात का दबाव बढ़ जाता है. इस वजह से यहां 2 घंटे का वन-वे रुट किया जा रहा है.

लखनऊ: राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द लखनऊ में लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल जाएगी. डीएसपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि अभी तक पूरे शहर में 22 वन-वे-रूट थे. अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. इनमें से 13 वन-वे-रूट चिन्हित कर लिए गए हैं, जबकि 17 पर काम चल रहा है.

ये है प्लान
वन-वे-रूटों को तैयार करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत नामचीन स्कूलों के आसपास छुट्टी के समय पुलिसकर्मियों की गतिविधियां बढ़ा दी जाएंगी. डीएसपी ट्रैफिक की मानें तो वन-वे-रूट पर बोर्ड लगेंगे. यह व्यवस्था स्कूलों के लगने और छुट्टी के समय दो-दो घंटे लागू रहेगी. शहर के वन-वे-रूट हजरतगंज क्षेत्र डीएम आवास से प्रेस क्लब की ओर जा सकेंगे. मगर उधर से आने पर प्रतिबंध रहेगा. हजरतगंज चौराहे से पार्क रोड की ओर वाहन जा सकेंगे लेकिन, वहां से वापस नहीं होंगे. पार्क रोड स्थित सिविल हॉस्पिटल चौराहे से वाहन राजभवन चौराहे की ओर जा सकेंगे, लेकिन वापस नहीं होंगे.

कैसरबाग क्षेत्र नजीराबाद चौराहे से वाहन नार सिनेमा रोड खयाली गंज के रास्ते कैसरबाग की ओर जा सकेंगे लेकिन उधर से आ नहीं सकेंगे. अमीनाबाद क्षेत्र कैसरबाग आनंद सिनेमा हॉल चौराहे से वाहन नजीराबाद चौराहे की ओर जा सकेंगे. नजीराबाद चौराहे से गुईन रोड को वाहन सिर्फ जा सकेंगे. अमीनाबाद छतरी वाला चौराहा से पुराना पोस्ट ऑफिस चौराहे की ओर से वाहन जा सकेंगे. नजीराबाद चौराहे से झंडे वाला पार्क तिराहे की ओर वाहन जा सकेंगे.

नजीराबाद चौराहे से वाहन सुगनामल तिराहे को जा सकेंगे. वजीरगंज क्षेत्र बलरामपुर ढाल चौराहे से वाहन नीरा नर्सिंग होम तिराहे की तरफ जा सकेंगे. अलीगंज क्षेत्र के डंडइया तिराहे से नीरा नर्सिंग होम तिराहे की ओर वाहन जा सकेंगे. सुशांत गोल्फ सिटी अहमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से व्यस्त प्राइस मोड की ओर वाहन जा सकेंगे. स्कूलों के लगने और छुट्टी के समय दो घंटे का वन-वे-रूट हजरतगंज स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल, कैथेड्रल स्कूल में छुट्टी के दौरान जनता को जाम से निजात दिलाने एवं बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 2 घंटे के लिए कई मार्गों पर वन-वे-रूट व्यवस्था लागू रहेगी.

हजरतगंज एलआईसी बिल्डिंग तिराहा से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा और कमिश्नर आवास की ओर वाहन जा सकेंगे. इस दौरान वाहन सहारागंज अथवा कमिश्नर आवास तिराहे से वाहन नहीं आ सकेंगे. डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग के मुताबिक शहर में जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए फिलहाल 13 वन-वे-रूट बनाए गए हैं, 17 अन्य रुटों के चिन्हांकन का काम टीमें कर रही हैं. नगर निगम इन सभी रूटों पर बोर्ड लगाएगा. हजरतगंज कैथेड्रल और सेंट फ्रांसिस में छुट्टी के दौरान यातायात का दबाव बढ़ जाता है. इस वजह से यहां 2 घंटे का वन-वे रुट किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.