लखनऊ : 28 साल बाद लखनऊ की सरजमी पर एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का जलवा दिखेगा. लखनऊ में सचिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच 1994 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसमें सचिन तेंदुलतकर और नवजोत सिंह सिद्धू ने शतकीय पारी खेली थी. इस बार सचिन लखनऊ में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज प्रतियोगिता में रिटायर हो चुके भारतीय खिलाड़ियों के कप्तान के रूप में खेलने आ रहे हैं.
इस प्रतियोगिता के प्ले ऑफ फाइनल और लीग के कुछ मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता जून में होगी. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इस प्रतियोगिता में सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडन के अलावा दुनिया के अनेक देशों के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर भाग ले रहे हैं.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज के लिए 4 जून से लखनऊ में मैच खेले जाएंगे. इकाना स्टेडियम में कुल सात मैच खेले जाएंगे. फाइनल तीन जुलाई को होगा. कुछ मैच हैदराबाद और विशाखापट्टनम में भी आयोजित किये जाएंगे.
इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हरी झंडी दिखा दे दी है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सीरीज के ब्रांड एंबेसडर होंगे. इसका आयोजन मैजेस्टिक लीजेंड्स स्पोर्टस कर रही है.
ये छह टीमें लेंगी भाग
इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स खिताब के लिए भिड़ेंगी. सभी मैच शाम सात बजे से रात 11 बजे तक खेले जाएंगे. डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं.
ये सात मैच लखनऊ में होंगे
- 4 जून को इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स की भिड़ंत
- 5 जून को साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स का मैच
- 29 जून को ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
- 30 जून को पहला सेमीफाइनल
- 1 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल
- 2 जुलाई को तीसरे स्थान के लिए मैच
- 3 जुलाई को फाइनल
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप