ETV Bharat / state

दिनदहाड़े असलहा लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश, वीडियो वायरल - राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र

ज्वेलरी शाॅप में तीन नकाबपोश युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ो
author img

By

Published : May 31, 2023, 5:34 PM IST

Updated : May 31, 2023, 11:25 PM IST

वायरल वीडियो

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को ज्वेलरी शाॅप में तीन नकाबपोश युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ में असलहा दिख रहा है. घटना करीब तीन बजे मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज की बताई जा रही है. दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.



पुलिस के मुताबिक, दुकानदार का आरोप है कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज में मंगलवार दिनदहाडे़ नकाबपोश तीन युवक ग्राहक बन ज्वेलरी शॉप में घुस गए. चांदी के जेवर देखने वाले बदमाश ने असलहा निकाला, लेकिन साथी से इशारा पाकर वापस रख लिया. माना जा रहा है कि सर्राफ के साथ मौजूद बेटी को देखकर बदमाशों ने अपने कदम पीछे कर लिए और शाम को आने की बात कहते हुए चले गए. मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान एक बदमाश का फुटेज मिला है. फैजुल्लागंज के गणेश बिहार कॉलोनी निवासी हर्ष महेश्वरी की घर के पास ही स्थित मार्केट में महेश्वरी ज्वैलर्स के नाम से शॉप है. मंगलवार को हर्ष अपनी बेटी के साथ शॉप पर मौजूद थे. हर्ष का आरोप है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मास्क लगाए एक युवक ग्राहक बनकर आय़ा था और चांदी के जेवर देखकर कुछ देर में आने की बात कहते हुए चला गया. 15 मिनट बाद साथी के साथ पहुंचा और दोनों बैठकर जेवर देखने लगे. इस बीच दूसरे शख्स ने फोन कर तीसरे साथी को बुलाया. पहले वाले दोनों ने मास्क लगा रखा था. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मंगलवार की दोपहर ज्वेलरी शॉप में तीन बजे नकाबपोश बदमाशों के घुसने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : पूर्व सपा विधायक की मथुरा में 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

वायरल वीडियो

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को ज्वेलरी शाॅप में तीन नकाबपोश युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ में असलहा दिख रहा है. घटना करीब तीन बजे मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज की बताई जा रही है. दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.



पुलिस के मुताबिक, दुकानदार का आरोप है कि मड़ियांव के फैजुल्लागंज में मंगलवार दिनदहाडे़ नकाबपोश तीन युवक ग्राहक बन ज्वेलरी शॉप में घुस गए. चांदी के जेवर देखने वाले बदमाश ने असलहा निकाला, लेकिन साथी से इशारा पाकर वापस रख लिया. माना जा रहा है कि सर्राफ के साथ मौजूद बेटी को देखकर बदमाशों ने अपने कदम पीछे कर लिए और शाम को आने की बात कहते हुए चले गए. मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान एक बदमाश का फुटेज मिला है. फैजुल्लागंज के गणेश बिहार कॉलोनी निवासी हर्ष महेश्वरी की घर के पास ही स्थित मार्केट में महेश्वरी ज्वैलर्स के नाम से शॉप है. मंगलवार को हर्ष अपनी बेटी के साथ शॉप पर मौजूद थे. हर्ष का आरोप है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मास्क लगाए एक युवक ग्राहक बनकर आय़ा था और चांदी के जेवर देखकर कुछ देर में आने की बात कहते हुए चला गया. 15 मिनट बाद साथी के साथ पहुंचा और दोनों बैठकर जेवर देखने लगे. इस बीच दूसरे शख्स ने फोन कर तीसरे साथी को बुलाया. पहले वाले दोनों ने मास्क लगा रखा था. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मंगलवार की दोपहर ज्वेलरी शॉप में तीन बजे नकाबपोश बदमाशों के घुसने की सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : पूर्व सपा विधायक की मथुरा में 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क

Last Updated : May 31, 2023, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.