लखनऊ: शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति और सरकार द्वारा इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी.
बिना मास्क के न निकलें घर से बाहर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में मास्क लगाना अनिवार्य किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किया है कि अब मास्क पहनकर ही लोग घरों से बाहर निकलेंगे. बिना मास्क से फेस कवर किए बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई विदेश से भी ' मुख्यमंत्री राहत कोष' में दान देना चाहता है तो दे सकता है.
लॉकडाउन को लेकर सीएम योगी ने की चर्चा
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बारे में अधिकारियों से चर्चा की. प्रदेश में लॉकडाउन तोड़ने को लेकर अब तक 1,3208 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 2,00,287 गाड़ियों को सीज किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूपी में जांच की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
राहत सामग्री पहुंचाने के लिए लगाई गईं वैन
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जनता को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 13,823 मोबाइल वैन लगाई गई हैं. इस दौरान 50 लाख 97 लीटर दूध का वितरण किया गया है. वहीं 3 करोड़ 50 लाख 99 हजार में से 2 करोड़ 75 लाख 59 हजार राशन धारकों के राशन वितरण कर दिया गया है.
24 घंटे में मिले कोरोना के 21 मरीज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब तक कुल 433 कोरोना मरीज हो गये हैं. साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि इस बीमारी से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बचाव ही तरीका है.