ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: लखनऊ में कार्ड बंटने के बाद शादी कैंसिल - कोरोनावायरस समाचार

कोनोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे देश में कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया है. वहीं अब कोरोना वायरस के संक्रमण का असर लोगों की जिंदगी पर भी पड़ने लगा है. राजधानी लखनऊ में एक युवक की शादी कोरोना वायरस के चलते कैंसिल कर दी गई है.

कोरोनावायरस समाचार
कोरोना वायरस के चलते शादी कैंसिल.
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 11:00 AM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी जहां लोगों की जान की आफत बनी है. वहीं लोगों की जिंदगी पर भी इसका कितना दुष्प्रभाव पड़ रहा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी लखनऊ के परिवार ने अपने बेटे की दो दिन बाद होने वाली शादी को स्थगित कर दिया है. बता दें कि शादी के लिए लॉन से लेकर कार्ड और होटल सब महमानों के लिए बुक कर लिए गए थे, लेकिन कोरोना के खतरे के चलते परिवार ने सभी कार्यक्रमों को फिलहाल टाल दिया है. साथ ही घर आए महमान भी वापस जाने की तैयारी में हैं.

कोरोना वायरस के चलते शादी कैंसिल.

राजधानी लखनऊ के रहने वाले शरजील की शादी इलाहाबाद की कहकशां बेगम से दो दिन बाद होनी है, जिसके लिए शरजील यानी दूल्हा के घर पर दूरदराज से रिश्तेदार और दोस्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से बचने के लिए परिवार ने शादी के कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया है. शरजील रहमान का कहना है कि उन्होंने वालीमे यानी रिसिपेशन दावत के लिए पुराने लखनऊ का एक लॉन भी एडवांस पैसे देकर बुक करवा लिया था, जिसको कैंसल करवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी विधान भवन में 31 मार्च तक अस्थायी प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक

वहीं 1500 से ज्यादा महमानों को कार्ड भी बांटे जा चुके थे, जिनको फोन और व्हाट्सअप के जरिए शादी में आने के लिए मना किया जा रहा है. शरजील के पिता बताते हैं कि दो दिन बाद इस घर से इलाहाबाद के लिए बारात जानी थी, जिसके लिए 150 से ज्यादा महमानों के लिए गाड़िया और बस बुक की गई थी, लेकिन अब घर के ही 4 लोग इलाहाबाद जाकर निकाह की रस्म को अदा करेंगे और रिसेप्शन को टाल दिया गया है. दूल्हे के पिता का कहना है कि उनके परिवार के कुछ लोग बाहर से लखनऊ आ चुके है और कई कोरोना वायरस के ही चलते इंडिया भी नही आ सकें वहीं परिवार ने इस बीमारी के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया है.

बंट

लखनऊ: कोरोना महामारी जहां लोगों की जान की आफत बनी है. वहीं लोगों की जिंदगी पर भी इसका कितना दुष्प्रभाव पड़ रहा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी लखनऊ के परिवार ने अपने बेटे की दो दिन बाद होने वाली शादी को स्थगित कर दिया है. बता दें कि शादी के लिए लॉन से लेकर कार्ड और होटल सब महमानों के लिए बुक कर लिए गए थे, लेकिन कोरोना के खतरे के चलते परिवार ने सभी कार्यक्रमों को फिलहाल टाल दिया है. साथ ही घर आए महमान भी वापस जाने की तैयारी में हैं.

कोरोना वायरस के चलते शादी कैंसिल.

राजधानी लखनऊ के रहने वाले शरजील की शादी इलाहाबाद की कहकशां बेगम से दो दिन बाद होनी है, जिसके लिए शरजील यानी दूल्हा के घर पर दूरदराज से रिश्तेदार और दोस्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से बचने के लिए परिवार ने शादी के कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया है. शरजील रहमान का कहना है कि उन्होंने वालीमे यानी रिसिपेशन दावत के लिए पुराने लखनऊ का एक लॉन भी एडवांस पैसे देकर बुक करवा लिया था, जिसको कैंसल करवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: यूपी विधान भवन में 31 मार्च तक अस्थायी प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक

वहीं 1500 से ज्यादा महमानों को कार्ड भी बांटे जा चुके थे, जिनको फोन और व्हाट्सअप के जरिए शादी में आने के लिए मना किया जा रहा है. शरजील के पिता बताते हैं कि दो दिन बाद इस घर से इलाहाबाद के लिए बारात जानी थी, जिसके लिए 150 से ज्यादा महमानों के लिए गाड़िया और बस बुक की गई थी, लेकिन अब घर के ही 4 लोग इलाहाबाद जाकर निकाह की रस्म को अदा करेंगे और रिसेप्शन को टाल दिया गया है. दूल्हे के पिता का कहना है कि उनके परिवार के कुछ लोग बाहर से लखनऊ आ चुके है और कई कोरोना वायरस के ही चलते इंडिया भी नही आ सकें वहीं परिवार ने इस बीमारी के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया है.

बंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.