ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: गांव से बन गया वार्ड, लिस्ट में नए वोटरों के नाम गायब

एक ओर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं तो वहीं दूसरी ओर वोटर लिस्ट की खामियां सामने आने लगीं हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊन की गोमतीन नगर विस्तार कॉलोनी में सामने आया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
गांव से बन गया वार्ड मगर वोटर लिस्ट से गोमती नगर विस्तार गायब
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:42 PM IST

लखनऊ : गोमती नगर विस्तार कॉलोनी अब ग्राम पंचायत की जगह शहर का वार्ड बन चुकी है मगर नगर निगम चुनाव से ठीक पहले हालत यह है कि यहां के अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट हाउस में रहने वाले लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. केवल गांव के लोगों का नाम सूची में उपलब्ध है. इस वजह से गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) के हजारों लोगों को चिंता है कि उनको इस निकाय चुनाव में वोट देने का मौका नहीं मिलेगा. यहां रहने वाले लोगों के लिए पहला अवसर होगा जब वह निकाय चुनाव (municipal elections) में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव नवंबर में घोषित होंगे और दिसंबर में कराए जाएंगे. इसको लेकर जोरदार तैयारियां शुरू हो गईं हैं. लखनऊ में अब गोमती नगर विस्तार इलाका ग्राम सभा मखदुमपुर की जगह नगर निगम का वार्ड होगा. इस इलाके के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं.

लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि 2011 की सूची में जिन लोगों के नाम थे, उनके नाम ही इस बार लिस्ट में शामिल किए गए हैं. गोमतीनगर विस्तार के लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं है. जानकारी मिली है कि 20 अक्टूबर को अंतिम तारीख है. जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं उन्हें चिंता सता रही है कि इस बार वे निकाय चुनाव में मतदान कर सकेंगे या नहीं.

लखनऊ : गोमती नगर विस्तार कॉलोनी अब ग्राम पंचायत की जगह शहर का वार्ड बन चुकी है मगर नगर निगम चुनाव से ठीक पहले हालत यह है कि यहां के अपार्टमेंट और इंडिपेंडेंट हाउस में रहने वाले लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. केवल गांव के लोगों का नाम सूची में उपलब्ध है. इस वजह से गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) के हजारों लोगों को चिंता है कि उनको इस निकाय चुनाव में वोट देने का मौका नहीं मिलेगा. यहां रहने वाले लोगों के लिए पहला अवसर होगा जब वह निकाय चुनाव (municipal elections) में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव नवंबर में घोषित होंगे और दिसंबर में कराए जाएंगे. इसको लेकर जोरदार तैयारियां शुरू हो गईं हैं. लखनऊ में अब गोमती नगर विस्तार इलाका ग्राम सभा मखदुमपुर की जगह नगर निगम का वार्ड होगा. इस इलाके के लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं.

लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि 2011 की सूची में जिन लोगों के नाम थे, उनके नाम ही इस बार लिस्ट में शामिल किए गए हैं. गोमतीनगर विस्तार के लोगों का मतदाता सूची में नाम नहीं है. जानकारी मिली है कि 20 अक्टूबर को अंतिम तारीख है. जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं उन्हें चिंता सता रही है कि इस बार वे निकाय चुनाव में मतदान कर सकेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ेंः बाबू अली की जमीन पर विराजेंगे बजरंगबली, मंदिर के लिए मुस्लिम ने दी एक बीघा जमीन

ये भी पढ़ेंः सोते रहते हैं विधायक, इसलिए अधिकारी करते हैं हरामखोरी, BJP विधायक पर भड़के मंत्री सूर्यप्रताप शाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.