ETV Bharat / state

रेणुका कुमार के जाते-जाते ही बेसिक शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, उठे कई सवाल

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 1:54 PM IST

अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार बुधवार को राज्य की सेवा से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्य मुक्त हो गई. उनके जाते-जाते ही बेसिका शिक्षा विभाग में बंपर तबादले किए गए. कई दागी अधिकारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर तैनाती दी गई है. जिसपर सवाल उठ रहे हैं.

बेसिक शिक्षा विभाग.
बेसिक शिक्षा विभाग.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार बुधवार को राज्य की सेवा से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्य मुक्त हो गई. बेसिक शिक्षा विभाग से उनके जाते-जाते बंपर तबादले किए गए. कई दागी अधिकारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर तैनाती दी गई. उनके जाते-जाते अचानक हुए तबादलों पर सवाल उठना लाजमी है.

रेणुका कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी. यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. उनके जाने से प्रदेश में 2 बड़े पद खाली हो गए. उनकी केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्ति के संबंध में जानकारी करीब डेढ़ हफ्ता पहले ही आ गई थी. ऐसे में उनके जाने का रास्ता साफ था. 30 जून को जिस दिन अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के पद की जिम्मेदारी पूरी हुई. उनके जाते-जाते 20 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हो गए.

इन तबादलों पर उठ रही उंगलियां

  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरठ में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनात धर्मेंद्र सक्सेना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है. धर्मेंद्र सक्सेना की छवि दागदार रही है. वर्ष 2015 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के पद से धर्मेंद्र सक्सेना को निलंबित किया गया था. इन्हें सीतापुर में गेस्ट हाउस में शराब पीकर अनैतिक कृत्य किए जाने आरोपी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया. विभागीय जांच में उन्हें बाद में क्लीन चिट दे दी गई थी.
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबेडकरनगर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर कार्यरत अजय कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है. वर्ष 2017 में बीएसए गोंडा के पद पर रहते हुए अजय कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में कार्रवाई की गई थी.
  • देवेंद्र कुमार पांडे पर बीएसए आजमगढ़ के पद पर कार्यरत होने के दौरान शिक्षकों की नियमित नियुक्ति किए जाने के आरोप लगे थे. फरवरी 2020 में इन्हें हटाया गया.
  • अरुण कुमार को शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से विधि अधिकारी शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ भेजा गया है. पीएससी कुशीनगर के पद पर रहते हुए इन पर नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोपों के चलते कार्रवाई की गई थी.

यह तबादले किए गए

बेसिक शिक्षा विभाग में बुधवार को एक आदेश जारी कर 16 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किए गए. इनमें बड़ी संख्या में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत अधिकारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें, बेसिक शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मलाईदार पद माना जाता है.

  • प्रयागराज में सहायक उप शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत रामपाल सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा की जिम्मेदारी दी गई है.
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव रंजन मिश्रा को चित्रकूट में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • चंदौली के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे जय सिंह को उन्नाव में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है.
  • राज्य शरीर प्रशिक्षण विद्यालय रामपुर में प्राचार्य रहे सुरेंद्र सिंह को शाहजहांपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • जय करण यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर की जिम्मेदारी दी गई है.
  • अंबेडकरनगर में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर कार्यरत अजय कुमार सिंह को बाराबंकी में के नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • अजय कुमार गुप्ता को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच पद की जिम्मेदारी दी गई है.
  • इसी तरह प्रभु राम चौहान को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती, धर्मेंद्र सक्सेना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर, शाहीन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं, संतोष कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ पद की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढे़ं- अपर मुख्य सचिव राजस्व ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार बुधवार को राज्य की सेवा से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्य मुक्त हो गई. बेसिक शिक्षा विभाग से उनके जाते-जाते बंपर तबादले किए गए. कई दागी अधिकारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर तैनाती दी गई. उनके जाते-जाते अचानक हुए तबादलों पर सवाल उठना लाजमी है.

रेणुका कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी. यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. उनके जाने से प्रदेश में 2 बड़े पद खाली हो गए. उनकी केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्ति के संबंध में जानकारी करीब डेढ़ हफ्ता पहले ही आ गई थी. ऐसे में उनके जाने का रास्ता साफ था. 30 जून को जिस दिन अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के पद की जिम्मेदारी पूरी हुई. उनके जाते-जाते 20 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हो गए.

इन तबादलों पर उठ रही उंगलियां

  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मेरठ में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर तैनात धर्मेंद्र सक्सेना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है. धर्मेंद्र सक्सेना की छवि दागदार रही है. वर्ष 2015 में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के पद से धर्मेंद्र सक्सेना को निलंबित किया गया था. इन्हें सीतापुर में गेस्ट हाउस में शराब पीकर अनैतिक कृत्य किए जाने आरोपी पाया गया था. जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया. विभागीय जांच में उन्हें बाद में क्लीन चिट दे दी गई थी.
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अंबेडकरनगर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर कार्यरत अजय कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है. वर्ष 2017 में बीएसए गोंडा के पद पर रहते हुए अजय कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में कार्रवाई की गई थी.
  • देवेंद्र कुमार पांडे पर बीएसए आजमगढ़ के पद पर कार्यरत होने के दौरान शिक्षकों की नियमित नियुक्ति किए जाने के आरोप लगे थे. फरवरी 2020 में इन्हें हटाया गया.
  • अरुण कुमार को शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से विधि अधिकारी शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ भेजा गया है. पीएससी कुशीनगर के पद पर रहते हुए इन पर नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोपों के चलते कार्रवाई की गई थी.

यह तबादले किए गए

बेसिक शिक्षा विभाग में बुधवार को एक आदेश जारी कर 16 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किए गए. इनमें बड़ी संख्या में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत अधिकारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें, बेसिक शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मलाईदार पद माना जाता है.

  • प्रयागराज में सहायक उप शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत रामपाल सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बांदा की जिम्मेदारी दी गई है.
  • जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव रंजन मिश्रा को चित्रकूट में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • चंदौली के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे जय सिंह को उन्नाव में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है.
  • राज्य शरीर प्रशिक्षण विद्यालय रामपुर में प्राचार्य रहे सुरेंद्र सिंह को शाहजहांपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
  • जय करण यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर की जिम्मेदारी दी गई है.
  • अंबेडकरनगर में वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर कार्यरत अजय कुमार सिंह को बाराबंकी में के नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • अजय कुमार गुप्ता को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच पद की जिम्मेदारी दी गई है.
  • इसी तरह प्रभु राम चौहान को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती, धर्मेंद्र सक्सेना को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर, शाहीन को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, डॉ महेंद्र प्रताप सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं, संतोष कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ पद की जिम्मेदारी दी गई है.

इसे भी पढे़ं- अपर मुख्य सचिव राजस्व ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Last Updated : Jul 2, 2021, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.