लखनऊ : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मसकनवां-लखपतनगर स्टेशन के बीच सीमित ऊंचाई के सब-वे बनाने के लिए एक से तीन मार्च के बीच ब्लॉक लिए जाने की तैयारी है. इसके चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. यशवंतपुर, प्रयागराज समेत कई अन्य ट्रेनें नहीं चलेंगी.
यह भी पढ़ें : यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार को लिखा पत्रः जेपीएस राठौर
इतनी लेट चलेंगी ट्रेनें
इन ट्रेनों में यशवंतपुर से एक मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दो मार्च को संचालित होने वाली ट्रेन 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर ट्रेन लखनऊ मंडल पर सवा दो घंटे रोककर चलाई जाएगी. वहीं, सहरसा से तीन मार्च को चलने वाली ट्रेन नंबर 02563 सहरसा-नई दिल्ली ट्रेन लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर 17 मिनट रोककर संचालित होगी. इसके अलावा दरभंगा से तीन मार्च को चलने वाली ट्रेन 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन लखनऊ मंडल पर 60 मिनट ठहराव देकर आगे भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें : मास्क चेकिंग अभियान के वायरल मैसेज को यूपी पुलिस ने बताया फर्जी
यात्रियों को होगी असुविधा
बता दें कि इन ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को आवागमन में असुविधा होगी. हालांकि रेलवे जल्द से जल्द काम पूरा करने का प्रयास करेगा ताकि यात्रियों को ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े.