लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है. आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं. शुक्रवार को तमाम समाजसेवियों ने लखनऊ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर आप की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी में शामिल हुए समाजसेवी आकाश मिश्रा ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से इस कदर प्रभावित हुए कि खुद को आप के साथ जोड़ने से नहीं रोक पाए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, जिला अध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने सभी सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में चुनाव के बाद इस बार पार्टी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही होगा. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- BJP संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज, बूथ चुनाव 18 से 22 सितंबर तक
आम आदमी पार्टी का गठन 26 नवंबर 2012 को हुआ था. इसके बाद से पार्टी दिल्ली में करिश्माई प्रदर्शन कर सत्ता में आई, लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी कभी राजनीतिक दल के रूप में पूरी ताकत के साथ मैदान में नहीं उतरी. हालांकि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश पर फोकस करने की बात कह रही है. पार्टी ने सभाजीत सिंह के रूप में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के रूप में वैभव माहेश्वरी को नियुक्त किया.
जिला अध्यक्ष वैभव माहेश्वरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने कर दिखाया है अब यूपी की बारी है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए काम को सामने रखते हुए वैभव माहेश्वरी ने कहा कि एक ओर अन्य प्रदेशों की सरकारें बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा सब कुछ महंगा कर रही हैं, वहीं दिल्ली में कुछ इससे अलग हो रहा है. वहां पर कॉन्वेंट स्कूल और सरकारी स्कूल देखें तो सरकारी स्कूल का रिजल्ट कन्वेंट स्कूल से बेहतर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: CM योगी ने 1135 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण
पार्टी से जुड़े आकाश मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी जॉइन की है. यह पार्टी आम आदमी की है इसलिए इससे आम आदमी ही जुड़ रहे हैं.
शनिवार को जन जागरण समिति के अध्यक्ष और व्यापार महासंघ के पूर्व नगर अध्यक्ष आकाश मिश्रा, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक बीएल दोहरे, सामाजिक कार्यकत्री मानसी तिवारी समेत कई लोगों ने आप की सदस्यता ली. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आगामी 15 सितंबर से हम यूपी में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इस बार हमारा दिल्ली के बाद सारा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही होगा.