लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीतामढ़ी के बीच मंगलवार यानी 10 नवंबर से रेलवे प्रशासन पूजा स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ करेगा. इसके अलावा अन्य भी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें मंगलवार से संचालित होने जा रही हैं. उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने जानकारी दी कि इन ट्रेनों का संचालन एकल फेरे के लिए होगा. पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर दिया गया है.
- ट्रेन संख्या 04202 लखनऊ- सीतामढ़ी चारबाग रेलवे स्टेशन से रात नौ बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह नौ बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 04450 आनंद विहार सीतामढ़ी आनंद विहार से रात 11:45 बजे छूटेगी, अगले दिन सुबह 6:45 बजे लखनऊ और शाम 6:45 बजे सीतामढ़ी
पहुंचेगी. - हरिद्वार सहरसा ट्रेन हरिद्वार से रात 8:15 बजे रवाना होकर सुबह पांच बजे लखनऊ और रात 10 बजे सहरस पहुंचेगी.
इस रूट की ट्रेनों में खाली हैं सीटें
एक तरफ जहां मुंबई की ट्रेनों में दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर सीट के लिए जद्दोजहद है, वहीं लखनऊ से दिल्ली रूट की ट्रेनों में अभी भी सीटों के लिए कोई मारामारी नहीं है. अभी भी ट्रेन में सीट खाली हैं. चारबाग आरक्षण केंद्र के मुताबिक दिल्ली की ट्रेनों में एसी शताब्दी, एसी स्पेशल और तेजस ट्रेन में हर श्रेणी की सीटें रिक्त हैं.