ETV Bharat / state

यूपी महोत्सव 2020 : कई विभूतियों को यूपी रत्न से किया गया सम्मानित - यूपी रत्न और मिशन शक्ति सम्मान

यूपी महोत्सव 2020 की 14वीं सांस्कृतिक संध्या पर कई विभूतियों को यूपी रत्न और मिशन शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया.

up mahotsav 2020
यूपी महोत्सव 2020
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:02 AM IST

लखनऊ : प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज में यूपी महोत्सव-2020 का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को 14वीं सांस्कृतिक संध्या पर आयोजित सम्मान समारोह में अनेक विभूतियों को यूपी रत्न और मिशन शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.

up mahotsav 2020
प्रस्तुति देते कलाकार.

दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन

यूपी महोत्सव की 14वीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय के कुल सचिव लवकुश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय के कुल सचिव लवकुश द्विवेदी को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया. समारोह में मुकेश कुमार सिंह, आचार्य राजेश कुमार, शेफ सौरभ अवस्थी, डाॅ. पंकज कुमार और विपिन निगम को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर यूपी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अलावा रीना सिंह, शालिनी सिंह, आयुषी पाण्डेय, ममता सिंह, स्नेहा शुक्ला, डाॅ. सीमा यादव और श्वेता राज सिंह को मिशन शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पवन पाल, प्रिया पाल सांस्कृतिक अध्यक्ष, हीरेन्द्र सिंह, हेमा खत्री, और अतिन गर्ग उपस्थित रहे.

कृष्ण वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी महोत्सव में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ सर्वजीत सिंह ने अपनी पुरकशिश आवाज में 'मोरे अंग अंग बाजे मधुर बांसुरी' कृष्ण वंदना से कर श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का रसपान कराया. भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त सर्वजीत ने अपनी खनकती हुई आवाज में भेले अपने ही रंग, चल बुलिए और तेरी दीवानी गीत को सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.

up mahotsav 2020
यूपी महोत्सव.

गायकों ने दी शानदार प्रस्तुति

संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में देवाशीष मिश्रा और मृगांक गुप्ता ने गिटार पर अनप्लग मैसअप के जरिए एक तरफा, पानी दा और बे ख्याली गीत को सुनाकर श्रोताओं की असंख्य तालियां अर्जित कीं. इसी क्रम में आयुषी ने छेड़ खानिया, प्रियांशी शर्मा ने बुर्ज खलीफा, शिवानी ने सी मूव इट और आयुषी अवस्थी ने कून फाया गीत सुनाया तो श्रोता झूम उठे. समारोह में हर्षित सक्सेना ने बाॅलीवुड नम्बर सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया. इसी क्रम में द हाट्र स्पील्ट बैण्ड के कलाकारों में जोसुआ स्टैनले, हैनाॅक स्टैनले, अभिषेक कुमार ने नीले नीले अम्बर पे और हाय मेरा दिल जैसे अन्य गीतों की सरिता प्रवाहित की. नवपरिमल के तत्वावधान में बुन्देली लोक कलाकारों ने बुन्देली लोकगीतों की सरिता प्रवाहित की.

लोकनृत्य ने मोहा सबका मन

इस समारोह में अपूर्वा शुक्ला ने मां, गरिमा नेगी ने लैला मैं लैला, अक्ष निगम, अपूर्व शुक्ला, गरिमा नेगी, माही पंकज, रावत और आकांक्षा श्रीवास्तव ने मोरनी बागा में लागा गीत पर आकर्षक नृत्य की सुरभि बिखेरी. मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त अटल कला साहित्य मंच के कलाकारों डाॅ. अंजू भारती ने भोजपुरी गीत, दीपक सिंह व विमल कठेरिया ने अवधी गीत, स्नेहलता झा ने बुंदेलखण्डी लोकगीत, नितिन शर्मा ने लोक भजन सुनाया तो वहीं दूसरी ओर इशिका त्रिपाठी और केसर सिह ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का मंच संचालन सम्पूर्ण शुक्ला और अरविन्द सक्सेना ने किया.

लखनऊ : प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज में यूपी महोत्सव-2020 का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को 14वीं सांस्कृतिक संध्या पर आयोजित सम्मान समारोह में अनेक विभूतियों को यूपी रत्न और मिशन शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया.

up mahotsav 2020
प्रस्तुति देते कलाकार.

दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन

यूपी महोत्सव की 14वीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय के कुल सचिव लवकुश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय के कुल सचिव लवकुश द्विवेदी को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया. समारोह में मुकेश कुमार सिंह, आचार्य राजेश कुमार, शेफ सौरभ अवस्थी, डाॅ. पंकज कुमार और विपिन निगम को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर यूपी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके अलावा रीना सिंह, शालिनी सिंह, आयुषी पाण्डेय, ममता सिंह, स्नेहा शुक्ला, डाॅ. सीमा यादव और श्वेता राज सिंह को मिशन शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पवन पाल, प्रिया पाल सांस्कृतिक अध्यक्ष, हीरेन्द्र सिंह, हेमा खत्री, और अतिन गर्ग उपस्थित रहे.

कृष्ण वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी महोत्सव में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ सर्वजीत सिंह ने अपनी पुरकशिश आवाज में 'मोरे अंग अंग बाजे मधुर बांसुरी' कृष्ण वंदना से कर श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का रसपान कराया. भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त सर्वजीत ने अपनी खनकती हुई आवाज में भेले अपने ही रंग, चल बुलिए और तेरी दीवानी गीत को सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया.

up mahotsav 2020
यूपी महोत्सव.

गायकों ने दी शानदार प्रस्तुति

संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान में देवाशीष मिश्रा और मृगांक गुप्ता ने गिटार पर अनप्लग मैसअप के जरिए एक तरफा, पानी दा और बे ख्याली गीत को सुनाकर श्रोताओं की असंख्य तालियां अर्जित कीं. इसी क्रम में आयुषी ने छेड़ खानिया, प्रियांशी शर्मा ने बुर्ज खलीफा, शिवानी ने सी मूव इट और आयुषी अवस्थी ने कून फाया गीत सुनाया तो श्रोता झूम उठे. समारोह में हर्षित सक्सेना ने बाॅलीवुड नम्बर सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया. इसी क्रम में द हाट्र स्पील्ट बैण्ड के कलाकारों में जोसुआ स्टैनले, हैनाॅक स्टैनले, अभिषेक कुमार ने नीले नीले अम्बर पे और हाय मेरा दिल जैसे अन्य गीतों की सरिता प्रवाहित की. नवपरिमल के तत्वावधान में बुन्देली लोक कलाकारों ने बुन्देली लोकगीतों की सरिता प्रवाहित की.

लोकनृत्य ने मोहा सबका मन

इस समारोह में अपूर्वा शुक्ला ने मां, गरिमा नेगी ने लैला मैं लैला, अक्ष निगम, अपूर्व शुक्ला, गरिमा नेगी, माही पंकज, रावत और आकांक्षा श्रीवास्तव ने मोरनी बागा में लागा गीत पर आकर्षक नृत्य की सुरभि बिखेरी. मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त अटल कला साहित्य मंच के कलाकारों डाॅ. अंजू भारती ने भोजपुरी गीत, दीपक सिंह व विमल कठेरिया ने अवधी गीत, स्नेहलता झा ने बुंदेलखण्डी लोकगीत, नितिन शर्मा ने लोक भजन सुनाया तो वहीं दूसरी ओर इशिका त्रिपाठी और केसर सिह ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम का मंच संचालन सम्पूर्ण शुक्ला और अरविन्द सक्सेना ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.