लखनऊ : कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान से प्रेरित होकर महिलाएं कांग्रेस का दामन थाम रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का विधानसभा चुनाव में 40 फीसद टिकट महिलाओं को देने का फैसला कारगर हो रहा है. प्रियंका गांधी की घोषणा के बाद से पार्टी में महिलाओं का कुनबा लगातार बढ़ रहा है.
प्रियंका गांधी के नए पोस्टर के बाद कई क्षेत्रों की महिलाएं कांग्रेस के हाथ का साथ देने आगे आ रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय पर एक निजी चैनल में पत्रकार रहीं निदा अहमद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसान स्व. दलजीत सिंह के भाई जगजीत सिंह ने कांग्रेस ज्वॉइन की.
इसके अलावा श्रावस्ती जनपद से पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान प्रधान अनवर मोहम्मद खान, सुल्तानपुर के अवकाश प्राप्त जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली.
सदस्यता कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव पांडेय, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश महासचिव अभिषेक पटेल, प्रदेश प्रवक्ता विशाल राजपूत, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र चौधरी, बहराइच युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकिब नदीम, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, सतीश आजमानी सहित तमान कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस पार्टी सबको सम्मान और जिम्मेदारी देती है, कांग्रेस पार्टी एक परिवार है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है.
कांग्रेस के यूपी प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि यूपी कांग्रेस कार्यालय में संभल की रहने वाली वरिष्ठ पत्रकार निदा अहमद एवं समाजसेवी रजा अहमद ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
इसे पढ़ें- मेरे पिता अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं : स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी