लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए कई आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. जबकि दो अधिकारियों के पूर्व में किए गए तबादले निरस्त किये गए हैं.
आपको बता दें, डीएम अमेठी अरुण कुमार को डीएम मऊ के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है. इसी तरह विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग से डीएम अमेठी के पद पर भेजे गए शेषमणि पांडे का तबादला भी निरस्त कर दिया गया. पूर्व विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग पद पर बने रहेंगे. इसके अलावा अयोध्या के जिलाधिकारी पद से हटाए जाने के बाद प्रतीक्षारत अनुज कुमार झा को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है. इसी तरह अमित सिंह बंसल डीएम मऊ, आंद्रा वामसी एमडी कौशल विकास मिशन बनाये गए हैं. कुणाल सिल्कू एमडी पीसीडीएफ, वीके सिंह ग्राम विकास आयुक्त के पद पर भेजे गए हैं. उज्ज्वल कुमार विशेष सचिव आईटी, अरविंद चौरसिया विशेष सचिव आवास, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग भेजे गए हैं.
इसे भी पढे़ं- चुनाव के समय बरसाती मेंढक की तरह बाहर आया विपक्ष, अमित शाह ने सपा, कांग्रेस पर ऐसे बोला जुबानी हमला
दरअसल, कुछ महीने पहले निलंबन से बहाल किये गए देवेंद्र पांडेय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा में भेजे गए हैं. इसी तरह ए दिनेश कुमार विशेष सचिव नगर विकास, प्रशांत कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग विभाग, अभिषेक सिंह विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा, ऋषिरेंद्र कुमार विशेष सचिव कृषि विभाग के पद पर तैनात किए गए हैं. सीडीओ रायबरेली ईशा प्रिया को सीडीओ प्रतापगढ़, सीडीओ प्रतापगढ़ रहे प्रभात कुमार अब रायबरेली के सीडीओ के पद पर पोस्टिंग दी गई है. मैनपुरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे ऋषि राज को बदायूं का प्रभारी सीडीओ बनाया गया है. वहीं, सीडीओ बदायूं रहीं निशा को बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.