ETV Bharat / state

हवाई सफर से पहले जान लें मौसम का हाल, कहीं रद्द न हो आपकी फ्लाइट - खराब मौसम फ्लाइट यात्री परेशानी

खराब मौसम का असर विमान सेवा पर भी पड़ा है. सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके अलावा कई फ्लाइट देर से आईं और गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 6:16 AM IST

लखनऊ : मौसम में बदलाव का असर हवाई सफर पर भी पड़ा है. लगातार उड़ानें निरस्त हो रही हैं. सोमवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले कई विमान घंटों विलम्बित रहे तथा तीन उड़ानें खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस विमान सेवा आईएक्स 2773 अपने निर्धारित समय सुबह 02.05 बजे के बजाय 03.18 पर, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-206 अपने निर्धारित समय सुबह 07.35 के बजाय 09.25, लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-523 अपने निर्धारित समय 09.15 के बजाय 10.08 मिनट पर, लखनऊ से मुम्बई जाने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-एाई626 अपने निर्धारित समय दोपहर 02.00बजे के बजाय 04.35 बजे, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली विमान सेवा 6ई-02.35 के बजाय 03.45 पर, विस्तारा की विमान सेवा यूके 642 अपने निर्धारित समय 03.25 के बजाय 04.14 मिनट पर उड़ान भर सकी.

लखनऊ से चेन्नई जाने वाली विमान सेवा 6ई7741 चेन्नई में बारिश की वजह से रद्द कर दी गई तथा लखनऊ से वाराणसी जाने वाली विमान सेवा 6ई-7741 रद्द है. मुम्बई से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-5225 कैंसिल कर दी गई.

लखनऊ एयरपोर्ट आने वालीं कई उड़ानें हुईं विलंबित

मुम्बई से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान सेवा आई एक्स-194 अपने निर्धारित समय सुबह 01.35 के बजाय 02.25 पर, मुम्बई से लखनऊ आने वाली विमान सेवा 6ई 5264 अपने निर्धारित समय 01.45 मिनट के बजाय 02.50 पर, दमाम से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-सुबह 08 बजे, मुम्बई से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई2442 अपने निर्धारित समय दोपहर 01.20 के बजाय 03.32 पर, जयपुर से लखनऊ आने वाली विमान सेवा 6ई-7319 अपने निर्धारित समय 01.50 के बजाय 02.50, जोधपुर से लखनऊ आने वाली स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी9512 अपने निर्धारित समय 03.00 बजे के बजाय 04.16 पर लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें : यूपी में कोहरे-धुंध की वजह से उड़ानें घंटों लेट: एक फ्लाइट रद, कई डायवर्ट

यह भी पढ़ें : अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से इसी माह शुरू हो जाएंगी उड़ानें, दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइटें

लखनऊ : मौसम में बदलाव का असर हवाई सफर पर भी पड़ा है. लगातार उड़ानें निरस्त हो रही हैं. सोमवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले कई विमान घंटों विलम्बित रहे तथा तीन उड़ानें खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस विमान सेवा आईएक्स 2773 अपने निर्धारित समय सुबह 02.05 बजे के बजाय 03.18 पर, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-206 अपने निर्धारित समय सुबह 07.35 के बजाय 09.25, लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-523 अपने निर्धारित समय 09.15 के बजाय 10.08 मिनट पर, लखनऊ से मुम्बई जाने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-एाई626 अपने निर्धारित समय दोपहर 02.00बजे के बजाय 04.35 बजे, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली विमान सेवा 6ई-02.35 के बजाय 03.45 पर, विस्तारा की विमान सेवा यूके 642 अपने निर्धारित समय 03.25 के बजाय 04.14 मिनट पर उड़ान भर सकी.

लखनऊ से चेन्नई जाने वाली विमान सेवा 6ई7741 चेन्नई में बारिश की वजह से रद्द कर दी गई तथा लखनऊ से वाराणसी जाने वाली विमान सेवा 6ई-7741 रद्द है. मुम्बई से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-5225 कैंसिल कर दी गई.

लखनऊ एयरपोर्ट आने वालीं कई उड़ानें हुईं विलंबित

मुम्बई से लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान सेवा आई एक्स-194 अपने निर्धारित समय सुबह 01.35 के बजाय 02.25 पर, मुम्बई से लखनऊ आने वाली विमान सेवा 6ई 5264 अपने निर्धारित समय 01.45 मिनट के बजाय 02.50 पर, दमाम से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई-सुबह 08 बजे, मुम्बई से लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान सेवा 6ई2442 अपने निर्धारित समय दोपहर 01.20 के बजाय 03.32 पर, जयपुर से लखनऊ आने वाली विमान सेवा 6ई-7319 अपने निर्धारित समय 01.50 के बजाय 02.50, जोधपुर से लखनऊ आने वाली स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी9512 अपने निर्धारित समय 03.00 बजे के बजाय 04.16 पर लखनऊ पहुंची.

यह भी पढ़ें : यूपी में कोहरे-धुंध की वजह से उड़ानें घंटों लेट: एक फ्लाइट रद, कई डायवर्ट

यह भी पढ़ें : अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट से इसी माह शुरू हो जाएंगी उड़ानें, दिल्ली, मुंबई समेत इन शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइटें

Last Updated : Dec 5, 2023, 6:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.