लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाने की मुहिम चला रही है. मुहिम के तहत टूटी सड़कों पर मरम्मत कार्य और नई सड़कें बनवाई जा रही हैं, लेकिन अभी भी राजधानी के कई इलाकों में टूटी हुई सड़कें राहगीरों के लिए समस्या का सबब बनी हुई हैं.
जानकीपुरम अटल चौराहा से होते हुए जानकीपुरम विस्तार, शुक्ला चौराहा से होते हुए टेढ़ी पुलिया के रास्ते से अलीगंज सेक्टर क्यू की तरफ सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. राहगीरों को आने-जाने में समस्या हो रही है. इस समस्या के चलते जहां एक तरफ धूल-मिट्टी उड़ने से प्रदूषण फैल रहा है तो वहीं दूसरी ओर सड़क से गुजरने वाले राहगीरों का एक्सीडेंट भी हो जाता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़कें बारिश के समय से पहले की टूटी हुई हैं. इन पर न ही शासन की तरफ से कोई मरम्मत कार्य कराया जाता है और न ही नगर निगम के आला अधिकारी इन सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए कोई ध्यान देते हैं. टूटी हुई सड़कों से पूरे दिन धूल उड़ती है. राहगीरों का एक्सीडेंट हो जाता है, लेकिन फिर भी सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है.
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी से जब इस पूरे मामले पर बात की तो उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे शहर की सभी सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. जानकीपुरम और अलीगंज में तमाम सड़कों पर निर्माण कार्य कराया भी गया है. जल्द ही शेष टूटी सड़कों पर भी मरम्मत कार्य या निर्माण कार्य देखने को मिलेगा.