लखनऊ: भोजपुरी के तीन सुपरस्टार लोकसभा चुनाव में भाजपा की नैया पार लगाने में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इन तीनों में से किसी ने अपना राजनीतिक सफर सपा से शुरू किया तो किसी ने कांग्रेस से, लेकिन अंत में पीएम मोदी के मैजिक को देखकर इन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं एक ने तो इसी लोकसभा चुनाव से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया है. ये तीनों सुपरस्टार मनोज तिवारी, रवि किशन शुक्ला और दिनेश यादव 'निरहुआ' हैं.
राजनीति से फिल्मी सुपरस्टारों का पुराना संबंध है. बालीवुड से लेकर दक्षिण भारत के फिल्म सुपर स्टारों तक का राजनीति में दबदबा रहा है. अब भोजपुरी फिल्मों के कलाकार भी इसी राह पर चल पड़े हैं. भोजपुरी के जाने माने सुपरस्टार मनोज तिवारी ने वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन सीएम योगी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बाद में मनोज तिवारी ने बीजेपी का दामन थामा और यूपी छोड़कर दिल्ली में डेरा जमा लिया.
दिल्ली में बुलंद मनोज तिवारी के सितारे
दिल्ली पहुंचने का मनोज तिवारी को फायदा भी मिला और 2014 के लोकसभा चुनाव में उतर-पूर्वी दिल्ली से उन्हें टिकट मिल गया. मोदी लहर में मनोज तिवारी संसद के गलियारे में पहुंच गए और धीरे-धीरे दिल्ली में की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने लगे. भाजपा में अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मनोज तिवारी को फायदा भी हुआ. अमित शाह ने उन्हें दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया और राजनीति में उनके सितारे बुलंद होते गए. इस बार फिर से मनोज तिवारी बीजेपी के टिकट पर उतर-पूर्वी दिल्ली से मैदान में हैं.
योगी की सीट पर भगवा फहराने की तैयारी में रवि किशन
वहीं भोजपुरी फिल्मों के दूसरे सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला की बात की जाए तो रवि किशन ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से जौनपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन मोदी लहर में उनकी नैया पार नहीं लग पाई और वह चुनाव हार गए. हालांकि बाद में उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया और भाजपा ने भी इस बार गोरखपुर में कमल खिलाने के लिए उन्हें टिकट दे दिया इसके साथ ही भोजपुरी फिल्मों तीसरे बड़े सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की सियासी पारी का आगाज भी बीजेपी के साथ आजमगढ़ लोकसभा सीट से हो रहा है. उनकी टक्कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से है.
आजमगढ़ से अखिलेश जीतेंगे चुनाव
वहीं तीनों भोजपुरी सुपरस्टारों को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने कहा कि भाजपा की नाव इस चुनाव में डूब रही है. मुझे रवि किशन से हमदर्दी जरूर है, क्योंकि पिछली बार वह कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और इस बार भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनको कांग्रेस की लहर नहीं दिखाई दे रही है. रही बात मनोज तिवारी और निरहुआ की तो आजमगढ़ में निश्चित रूप से अखिलेश यादव चुनाव जीतेंगे. हमारी पार्टी ने वहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है.
दिल्ली की जनता देगी मनोज तिवारी को जवाब
डॉ. उमा शंकर पांडेय ने कहा कि मनोज तिवारी दिल्ली में इस बार चुनाव हारेंगे. पिछली बार भले ही वह चुनाव जीत गए थे, लेकिन पांच सालों में उन्होंने जो कारनामे किए हैं, दिल्ली की जनता ने उसको देखा है. वहीं भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने कहा कि देश में मोदी की एक छवि है और मुझे लगता है कि सारे भोजपुरी स्टार बीजेपी में राष्ट्रवाद देखते हैं. देशभर में राष्ट्रवाद की जो धारा बह रही है, वह सारे भोजपुरी स्टार को भाजपा की तरफ आकर्षित कर रही है. यही वजह है कि तीनों भोजपुरी के स्टार इस बार बीजेपी के साथ हैं.