लखनऊः ससुराल में रहने वाले अवधेश रावत की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. मिली जानकारी के मुताबिक उसकी हत्या लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
मामला लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शाह मोहम्मदपुर अपैया गांव का है. जहां अवधेश रावत नाम का शख्स अपनी ससुराल में रह रहा था. देर रात अज्ञात लोगों ने खेत में सो रहे अवधेश को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिजनों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों की टीम जांच में जुटी गई है. वहीं फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. जानकारी मिली है कि अवधेश का अपने ही ससुराल पक्ष के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस ने भी इसे आपसी रंजिश का मामला मानते हुए जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नजर, पढ़िए पूरी खबर