लखनऊ : यूपी में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिससे प्रदेश की राजधानी भी अछूती नहीं रही. दरअसल रविवार को राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र में रुपये के लेनदेन में एक युवक को गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक राजाधानी के नौबस्ता पुलिया के पास रहने वाले चांद बाबू और फुरकान के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि फुरकान ने तीन राउंड बंदूक से फायरिंग कर दी. जिसमें से एक गोली चांद बाबू को जा लगी. इस वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई.
रुपये के लेनदेन में गोली मारकर हत्या
- रुपये के लेनदेन के चलते राजधानी में युवक को गोली मार दी गई.
- घायल युवक को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई.
- पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
- पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया.