ETV Bharat / state

मन की बात कार्यक्रम के दौरान रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री - यूनिफॉर्म सिविल कोड

भारतीय जनता पार्टी के नेता मुस्लिमों के बीच में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर माहौल बना रहे हैं. इस कड़ी में 18 जून को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की रूपरेखा भी इसी थीम पर रखी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 6:54 PM IST

जानकारी देते भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार बासित अली.

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से संवाद करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का आयोजन 25 जून की जगह इस बार 18 जून को होगा. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रामपुर में होने वाले आयोजन को पीएमओ से हरी झंडी मिलेगी. रामपुर में पहली बार एक साथ दो हज़ार ज़्यादा महिलाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. मन की बात में इस बार देशभर से 12 स्थानों का चयन किया गया है. गौरतलब है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता मुस्लिमों के बीच में माहौल बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को लेकर भी यही बातें कही जा रही हैं. ऐसे तौर पर इस मन की बात के बाद मुस्लिम महिलाओं के बीच में प्रधानमंत्री के प्रति और संवेदना बढ़ेगी. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं के उल्लेखनीय कामों का जिक्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

मन की बात कार्यक्रम के दौरान रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री. देखें खबर

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार बासित अली का कहना कि आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं होंगी. इनमें से भी ज़्यादातर मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं को सम्मिलित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के विदेश में रहने की वजह से यह आयोजन 25 जून की जगह 18 जून को होगा. मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्रों में आयोजित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं से वार्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हमेशा से सभी वर्गों के लिए संवेदनशील रहे हैं. इसलिए यहां विशेष आयोजन किया जा रहा है.

महिलाओं से बातचीत करते रामपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसीम खान.
महिलाओं से बातचीत करते रामपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसीम खान.

रामपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसीम खान ने बताया कि यह रामपुर के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में रामपुर को चुना है. रामपुर में प्रधानमंत्री की तरफ से लाभार्थियों को बहुत लाभ मिला है. आवास योजना में 18 हजार आवास बने, जिनमें 14 हजार आवास अल्पसंख्यक समाज को मिले. इसी तरह से राशन में भी हर तरह की योजना का लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिला. 18 जून को 11 बजे रंगोली मंडप होटल में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में लगभग अल्पसंख्यक समाज से लगभग दो से ढाई हजार लोग जुड़ेंगे.

मुस्लिम समाज से जुड़ी सलमा ने कहा कि मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर हमें बहुत खुशी हो रही है. हम लोग ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में जाएंगे. सलमा ने कहा मुस्लिम समाज की महिलाओं को सभी तरह का लाभ मिल रहा है. मकान का लाभ मिला है. पेंशन मिल रही है. आयुष्मान कार्ड का भी लाभ मिल रहा है. नजराना ने कहा हमें बहुत खुशी हो रही है कि कल मोदी जी हमारे रामपुर की महिलाओं से बात करेंगे. मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर को हमें बहुत खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ें

जानकारी देते भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार बासित अली.

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से संवाद करेंगे. मन की बात कार्यक्रम का आयोजन 25 जून की जगह इस बार 18 जून को होगा. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रामपुर में होने वाले आयोजन को पीएमओ से हरी झंडी मिलेगी. रामपुर में पहली बार एक साथ दो हज़ार ज़्यादा महिलाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. मन की बात में इस बार देशभर से 12 स्थानों का चयन किया गया है. गौरतलब है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता मुस्लिमों के बीच में माहौल बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को लेकर भी यही बातें कही जा रही हैं. ऐसे तौर पर इस मन की बात के बाद मुस्लिम महिलाओं के बीच में प्रधानमंत्री के प्रति और संवेदना बढ़ेगी. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं के उल्लेखनीय कामों का जिक्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

मन की बात कार्यक्रम के दौरान रामपुर की मुस्लिम महिलाओं से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री. देखें खबर

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमार बासित अली का कहना कि आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं होंगी. इनमें से भी ज़्यादातर मुस्लिम लाभार्थी महिलाओं को सम्मिलित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के विदेश में रहने की वजह से यह आयोजन 25 जून की जगह 18 जून को होगा. मन की बात के कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्रों में आयोजित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत मन की बात कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं से वार्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री हमेशा से सभी वर्गों के लिए संवेदनशील रहे हैं. इसलिए यहां विशेष आयोजन किया जा रहा है.

महिलाओं से बातचीत करते रामपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसीम खान.
महिलाओं से बातचीत करते रामपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसीम खान.

रामपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष वसीम खान ने बताया कि यह रामपुर के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में रामपुर को चुना है. रामपुर में प्रधानमंत्री की तरफ से लाभार्थियों को बहुत लाभ मिला है. आवास योजना में 18 हजार आवास बने, जिनमें 14 हजार आवास अल्पसंख्यक समाज को मिले. इसी तरह से राशन में भी हर तरह की योजना का लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मिला. 18 जून को 11 बजे रंगोली मंडप होटल में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में लगभग अल्पसंख्यक समाज से लगभग दो से ढाई हजार लोग जुड़ेंगे.

मुस्लिम समाज से जुड़ी सलमा ने कहा कि मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर हमें बहुत खुशी हो रही है. हम लोग ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में जाएंगे. सलमा ने कहा मुस्लिम समाज की महिलाओं को सभी तरह का लाभ मिल रहा है. मकान का लाभ मिला है. पेंशन मिल रही है. आयुष्मान कार्ड का भी लाभ मिल रहा है. नजराना ने कहा हमें बहुत खुशी हो रही है कि कल मोदी जी हमारे रामपुर की महिलाओं से बात करेंगे. मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर को हमें बहुत खुशी हो रही है.

यह भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.