लखनऊ: भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान गोमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मूर्ति विसर्जन के दौरान वह गहरे पानी में समा गया. कुछ देर बाद शव पानी में उतराने लगा जिसे बाहर निकाला गया.
गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक गोमती नदी में डूबा-
- राजधानी लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर के निकट मंझी घाट का मामला.
- मंझी घाट पुल के नीचे भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन की जा रही थी.
- शाम करीब पांच बजे इटौंजा के कल्याणपुर गांव से मूर्ति विसर्जन के लिये जुलूस पहुंचा.
- पुल के नीचे गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में डूब गया.
- युवक के डूबने के करीब 45 मिनट बाद शव पानी में उतराने लगा जिसे गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया.
- घटना की सूचना के बाद माल पुलिस मौके पर पहुंची.
- घटना स्थल बीकेटी बताकर शव को राम सागर मिश्र अस्पताल की मर्च्युरी भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें:- मऊ: गोलियों से भूनकर ग्राम प्रधान की हत्या, आरोपी फरार