लखनऊ: जिले के बंथरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर बरियार खेड़ा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बंथरा हरौनी मोहन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा डीसीएम और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हुई है, जिसमें डीसीएम चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं राहगीरों का आरोप है सड़क हादसे के करीब एक घंटे बाद बंथरा पुलिस पहुंची थी, जबकि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर हरौनी चौकी मौजूद है.
सड़क हादसे में मजदूर की मौत
मड़ियांव इलाके में तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मुस्लिमनगर झुग्गी झोपड़ी छठामील रोड मड़ियांव निवासी सलाउद्दीन पेशे से मजदूरी करता था. इनके भाई गुड्डू ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात उसका भाई सलाउद्दीन सड़क पार कर रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.