लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना इलाके के निराला नगर में कुछ दबंगों ने कार की टक्कर लगने के बाद एक दरोगा को बीच सड़क पर घेरकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. फिलहाल दरोगा की तहरीर पर हसनगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
लखनऊ के हसनगंज इलाके के निराला नगर पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पीलीभीत में तैनात दरोगा विनोद कुमार के साथ कुछ लोग बीच सड़क पर हाथापाई कर रहे हैं. बताया गया है कि दरोगा विनोद कुमार किसी काम के सिलसिले से लखनऊ आए हुए थे. गुरुवार की रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार एक होटल के बाहर खड़ी कार में टकरा गई. इसी बीच भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने दरोगा विनोद कुमार को घेर लिया और उनसे अभद्रता करते हुए उनके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी.
यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर लगाम क्यों नहीं लगाते CM योगी, 22 में बनेगी सपा सरकार: विधायक राकेश प्रताप सिंह
किसी तरह दारोगा भीड़ के चंगुल से निकलने के बाद हसनगंज कोतवाली में दबंगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. जिसमें पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. इतना ही नहीं वीडियो के आधार पर आशीष नामक युवक की गिरफ्तारी कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
![आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-dabangsslapauniformedinspectoronthemiddleoftheroadarrested-raw-up10105_03122021081726_0312f_1638499646_0.jpg)
वहीं, इस मुद्दे पर हसनगंज कोतवाल यशकांत सिंह से मिली जानकारी पर बताया गया कि पीलीभीत में तैनात दरोगा विनोद कुमार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उनके साथ मारपीट के साथ ही उनका लैपटॉप और अन्य सामान लूटने का भी आरोप लगा है. फिलहाल इंदिरा नगर निवासी आशीष की गिरफ्तारी कर ली गई है. इसके साथ ही वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप