लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पुलिस ने केंद्रीय मंत्रालय का प्रोजेक्ट बताकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी दस्तावेज पर मिनरल वाटर का टेंडर दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्म भी चलाता था. मामला जिले के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश कुमार वर्मा आरएस एसोसिएट एंड संस के नाम से फर्म चलाता था. लोगों को टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी कर फरार हो जाता था. आरोपी के दो साथियों को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के अनुसार आरोपी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत के नाम पर लोगों को निशाना बनाता था. आरोपी प्रदेश के विभिन्न जिलों में पेयजल और वॉटर कनेक्शन यूनिट लगाने का ठेका दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगी करता था.
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शातिर ठग है. उन्होंने बताया कि आरोपी के दो साथियों बलवंत सिंह और अरविंद सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी सुरेश कुमार वर्मा मामले में फरार चल रहा था, जिसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.