लखनऊ: पार्श्वगायिका कनिका कपूर के संक्रमण की पुष्टि के बाद उनकी ओर से की गई लापरवाही से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से डरने के बजाय उसे हराने और सावधानी बरतने की बात कह रही है. गायिका ये बात एक गाने के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही हैं. मालिनी अवस्थी ने गाना गाते हुए एक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मशहूर लोक गायिका और पद्मश्री पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कोरोना वायरस को हराने को लेकर एक गाना बनाया है. इस गाने के जरिए वह कोरोना से न डरने की और इसे हराने की बात कहती हुई दिख रही हैं. साथ ही वह संदेश दे रही हैं कि कोरोना वायरस से लोगों को डरना नहीं है बल्कि इससे लड़ना है.
अपने गाने में मालिनी ने कोरोना को निगोड़ा जैसे शब्दों से संबोधित किया है और उसके आने का कारण भी पूछती नजर आ रही हैं. अपनी टैग लाइन में मालिनी ने 'डरना नहीं मुस्कुराना है आखिर इसे अब हराना है' गाया है. अपने गाने में कोरोना के डर को बतलाने के साथ-साथ मालिनी ने इस वायरस से बचने की सावधानियां भी बताई हैं.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोरोना पर दिया था विवादित बयान