लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम मलिहाबाद ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम ने चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पूरी सक्रियता के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया.
दरअसल, निर्वाचन आयोग की सक्रियता के चलते तहसील क्षेत्र के अधिकारी पूरे जोर-शोर से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. मलिहाबाद तहसील में शनिवार को एसडीएम विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि31 मार्च तक मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम हर हालत में दर्ज हो जाएं.
एसडीएम विकास कुमार सिंह ने चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहाकि बूथ स्तर पर सभी जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द पूरी कर लें. साथ ही साथ मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाता विशेषकर दिव्यांगजन, महिलाएं और 18 से 19 वर्ष तक केयुवाओं को प्रेरित कर उनका 31 मार्च तक हर हाल में नाम दर्ज करा दें.
तहसीलदार मलिहाबाद निखिल शुक्ल ने बताया कि पूरे क्षेत्र में दो पिंक बूथ महिलाओं के लिए और आठ मॉडल बूथ दिव्यांग जनों के लिए बनाए जाएंगे, जिससे उनको चुनाव में वोट डालने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो. तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक बूथ स्तर पर बुलावा टोली का गठन होना है. 19 मार्च को प्रत्येक पोलिंग बूथपर 11:30 से 12:30 के बीच चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाएगा.
तहसीलदार ने कहा कि मतदाताओं से विशेष अपील जारी करते हुए कहा गया है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें. उन्होंने कहा कि बैठक मेंईवीएम, वीवीपट की गाड़ियों के बारे में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को समझाया गया है, जिसमें महिलाओं, दिव्यांगों और नवयुवक मतदाताओं को विशेष रूप से पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.