ETV Bharat / state

लखनऊ: दिव्यांगों और कुष्ठ रोगियों की पेंशन खा गए घोटालेबाज, मुकदमा दर्ज

राजधानी लखनऊ में दिव्यांग और कुष्ठ रोगियों की पेंशन में बड़ा घोटाला हुआ है. यह मामला वजीरगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है. जिले में 112 दिव्यांगों की 6 महीने व कुष्ठ रोगियों की 3 महीने की पेंशन दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दी गई.

वजीरगंज कोतवाली
वजीरगंज कोतवाली
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 3:04 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिव्यांग और कुष्ठ रोगियों की पेंशन का एक बड़ा घोटाला सामने आया है. यह मामला वजीरगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है. बताते चलें कि जिले में 112 दिव्यांगों की 6 महीने और कुष्ठ रोगियों की 3 महीने की पेंशन दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दी गई. इस तरह लाभार्थियों के हिस्से में आने वाले 5.46 लाख रुपये इन घोटालेबाजों ने हड़प लिए. इस मामले में कुछ दिव्यांगजनों ने इसकी शिकायत जिला दिव्यांगजन अधिकारी से की. इसके बाद ही जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा ने इसकी जांच करवाई तो इस घोटाले का खुलासा हुआ. तभी उनकी तरफ से 3 नवंबर को वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई.

शिकायत पत्र.
शिकायत पत्र.

जानिए पूरा मामला

पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, आदर्श कुष्ठ आश्रम के सचिव किशन कुमार ने 20 अक्टूबर को 45 पेंशनरों के खाते में पेंशन न आने की शिकायत की थी. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण केअर अधिकारी के निर्देश पर पटल सहायक अधिकारी अनिल कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक मिश्रा से इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल पर छानबीन की. इसमें मालूम हुआ कि 28 कुष्ठ रोगियों की 3 महीने की कुल 2.10 लाख की पेंशन ऐसे लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है जो कुष्ठरोगी हैं ही नहीं. इसी तरह 112 दिव्यांगजनों की 6 महीने की कुल 3.36 लाख की पेंशन भी दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है.



मामले को लेकर वजीरगंज कोतवाल का कहना है कि 3 नवंबर को आदर्श कुष्ठ आश्रम के सचिव किशन कुमार साहू द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके 45 सदस्यों की पेंशन तिमाही नहीं आई है. सदस्यों के नाम, खाता संख्या और बैंक के नाम के साथ सूची प्रार्थना पत्र संगलन किया गया है. पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात घोटालेबाजों के खिलाफ 420, 406 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिव्यांग और कुष्ठ रोगियों की पेंशन का एक बड़ा घोटाला सामने आया है. यह मामला वजीरगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है. बताते चलें कि जिले में 112 दिव्यांगों की 6 महीने और कुष्ठ रोगियों की 3 महीने की पेंशन दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दी गई. इस तरह लाभार्थियों के हिस्से में आने वाले 5.46 लाख रुपये इन घोटालेबाजों ने हड़प लिए. इस मामले में कुछ दिव्यांगजनों ने इसकी शिकायत जिला दिव्यांगजन अधिकारी से की. इसके बाद ही जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा ने इसकी जांच करवाई तो इस घोटाले का खुलासा हुआ. तभी उनकी तरफ से 3 नवंबर को वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई.

शिकायत पत्र.
शिकायत पत्र.

जानिए पूरा मामला

पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, आदर्श कुष्ठ आश्रम के सचिव किशन कुमार ने 20 अक्टूबर को 45 पेंशनरों के खाते में पेंशन न आने की शिकायत की थी. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण केअर अधिकारी के निर्देश पर पटल सहायक अधिकारी अनिल कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक मिश्रा से इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल पर छानबीन की. इसमें मालूम हुआ कि 28 कुष्ठ रोगियों की 3 महीने की कुल 2.10 लाख की पेंशन ऐसे लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है जो कुष्ठरोगी हैं ही नहीं. इसी तरह 112 दिव्यांगजनों की 6 महीने की कुल 3.36 लाख की पेंशन भी दूसरों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है.



मामले को लेकर वजीरगंज कोतवाल का कहना है कि 3 नवंबर को आदर्श कुष्ठ आश्रम के सचिव किशन कुमार साहू द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके 45 सदस्यों की पेंशन तिमाही नहीं आई है. सदस्यों के नाम, खाता संख्या और बैंक के नाम के साथ सूची प्रार्थना पत्र संगलन किया गया है. पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात घोटालेबाजों के खिलाफ 420, 406 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.