लखनऊः जिले के काकोरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त राम बक्श गौतम को आज गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से कारतूस और अवैध असलहा भी बरामद किया है. काकोरी थाना अंतर्गत पूर्व में आरोपी गौतम हत्या के आरोप में फरार चल रहा था.
फरार हत्यारा गिरफ्तार
कमिश्नरेट की काकोरी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. काकोरी पुलिस ने पूर्व में हुई हत्या के आरोप में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को मुखबिर की सूचना पर नरौना तिराहे के स्तिथ पुलिया के पास से राम बख्श गौतम को गिरफ्तार किया है. यह सलेपुर पतौरा थाना पारा का निवासी है. इसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई पूर्ण कर जेल भेज दिया गया है.़
अवैध असलहा और करतूस बरामद
इंस्पेक्टर काकोरी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक मुख्य आरोपी राम बख्श गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक अवैध असलहा और एक कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.