लखनऊ: जिले की ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मुख्य आरोपी को बुधवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पकड़ने वाली पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार ने पच्चीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की है.
जहरखुरानी का शिकार हुआ ट्रैक्टर ड्राइवर
माल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से 9 फरवरी को ड्राइवर रजनीश और हेल्पर राम औतार मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कसमण्डी कलां में ईंट उतारने के बाद वापस जा रहे थे. तभी माल थाना क्षेत्र में कस्बा माल से कुछ दूर पहले उन्हें 3 अज्ञात लोग मिले. उन्होंने मोहान रोड पर किराए पर पाइप लाने की बात कही और ड्राइवर व हेल्पर के साथ ट्रैक्टर पर सवार हो लिए. जब यह लोग उन्नाव जनपद के मटरिया गांव के पास पहुंचे तो आरोपियों ने कुछ खाने की बात कहकर ड्राइवर और हेल्पर को हलवे में नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद तीनों आरोपी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर रफूचक्कर हो गए. होश में आने पर ड्राइवर ने पूरी घटना मालिक को बताई तो उन्होंने मलिहाबाद और माल पुलिस से सम्पर्क किया और एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार से आपबीती बताई. उनके निर्देश पर तत्काल मलिहाबाद में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. उन्होंने घटना के अनावरण में अपनी सर्विलांस टीम और सीओ मलिहाबाद योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को लगाया.
5 आरोपियों को पहले ही भेजा जा चुका है जेल
एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने बताया कि इस घटना से सम्बंधित 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरोह का मुख्य आरोपी कन्हैया लाल शर्मा निवासी भरनाखुर्द थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अंतर्जनपदीय जहरखुरानी गिरोह का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी कन्हैयालाल शर्मा निवासी जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह के लोग यात्रियों को चाय और खाद्य पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देते थे. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.