ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार फेल: महेंद्र प्रताप सिंह

रामपुर के स्वार में शुक्रवार को नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में हर रोज लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाओं से आम आदमी सहमा हुआ है.

प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:13 PM IST

लखनऊ: रामपुर के स्वार में शुक्रवार को तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में हर रोज लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाओं से आम आदमी सहमा हुआ है. कहीं बीच सड़क से अगवा करके किसी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है, तो कहीं मंदिर में किसी महिला की आबरू लूट ली जाती है. न खेत में सो रहा किसान सुरक्षित है और न बाजार में बैठा व्यापारी.

'मंदिर में पुजारियों की हो रही हत्या'
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मंदिर में पुजारियों की हत्याएं हो रही हैं. स्कूल, कॉलेज जाती छात्राएं अपने आपको महफूज महसूस नहीं कर पा रही हैं. अपराधी एक से बढ़कर एक दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुए हैं. मासूम बच्चों के जूते-मोजे के पैसे खाए जा रहे हैं. लोग स्मार्ट मीटर से तंग आकर बिजली कनेक्शन कटवा रहे हैं. मुख्यमंत्री के गृह जनपद में 722 स्कूलों में बिजली नहीं है.

'सरकार से आम आदमी है त्रस्त'
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार से उत्तर प्रदेश में किसान, नौजवान, युवा, बेरोजगार, महिलाएं, आम आदमी सभी त्रस्त हो चुके हैं. कोरोना काल में लोगों का रोजगार खत्म हो गया. दूसरी ओर महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है. इसलिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह योगी सरकार भी यूपी की जनता को भी 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे सकती है, तो उत्तर प्रदेश की जनता को 200 यूनिट बिजली क्यों नहीं मिलनी चाहिए.

लखनऊ: रामपुर के स्वार में शुक्रवार को तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में हर रोज लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाओं से आम आदमी सहमा हुआ है. कहीं बीच सड़क से अगवा करके किसी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है, तो कहीं मंदिर में किसी महिला की आबरू लूट ली जाती है. न खेत में सो रहा किसान सुरक्षित है और न बाजार में बैठा व्यापारी.

'मंदिर में पुजारियों की हो रही हत्या'
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मंदिर में पुजारियों की हत्याएं हो रही हैं. स्कूल, कॉलेज जाती छात्राएं अपने आपको महफूज महसूस नहीं कर पा रही हैं. अपराधी एक से बढ़कर एक दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हर मुद्दे पर नाकाम साबित हुए हैं. मासूम बच्चों के जूते-मोजे के पैसे खाए जा रहे हैं. लोग स्मार्ट मीटर से तंग आकर बिजली कनेक्शन कटवा रहे हैं. मुख्यमंत्री के गृह जनपद में 722 स्कूलों में बिजली नहीं है.

'सरकार से आम आदमी है त्रस्त'
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार से उत्तर प्रदेश में किसान, नौजवान, युवा, बेरोजगार, महिलाएं, आम आदमी सभी त्रस्त हो चुके हैं. कोरोना काल में लोगों का रोजगार खत्म हो गया. दूसरी ओर महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है. इसलिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह योगी सरकार भी यूपी की जनता को भी 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे सकती है, तो उत्तर प्रदेश की जनता को 200 यूनिट बिजली क्यों नहीं मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.