लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने बसपा प्रमुख मायावती पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने यूपी बीजेपी मुख्यालय पर हुई पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मायावती पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
- कांशीराम ने एक वैचारिक दृष्टिकोण के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी, जो बहुजन समाज पार्टी के रूप में सामने आई.
- बहुजन समाज पार्टी पहले तो पैसे वालों की पार्टी बनी और फिर उसके बाद अपराधियों की.
- बसपा में पूरी तरह से एक वैचारिक अभियान समाप्त हो रहा है, जो कि कष्ट का विषय है.
- भारतीय राजनीति में गठबंधन इतनी जल्दी टूट जाएगा, इससे बड़ा रिकॉर्ड कोई नहीं है.
- गठबंधन टूटने के बाद आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.
- प्यार भरे नगमे गाए जा रहे हैं.
यूपी बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के प्रमुख लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, महेंद्र सिंह, सुरेश राणा समेत तमाम लोग शामिल रहे. बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर और चुनाव जीतने की रणनीति पर मंथन किया गया.