ETV Bharat / state

Mahatma Gandhi Jayanti : राज्यपाल ने गांधी जी और शास्त्री जी को किया नमन, कहा- दोनों के विचारों से युवा सीख लें

आज दो अक्टूबर है. इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Jayanti) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Jayanti) की जयंती मनाई जाती है. राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने दोनों को नमन किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 3:41 PM IST

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. साथ ही सभी को बधाई दी. भारतवासियों के प्रिय और सदैव स्मस्णीय बापू और शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजभवन के गांधी सभागार में बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए और सह-प्रस्तुतियां भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों ने दीं.

राजभवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम
राजभवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की प्रशंसा की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गांधी के विचार वैश्विक स्तर पर समझे और सराहे गए. उनके विचारों से देश और विदेश के लोगों ने प्रेरणा प्राप्त कर जीवन में सफलता पाई. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है.

राज्यपाल ने कहा कि शास्त्री जी अपने सादा जीवन, उच्च विचार तथा जन-जन के हित साधक के रूप में हमेशा याद किए जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी जैसे महान संत पुरुषों से प्रेरणा प्राप्त करते रहना चाहिए, जो जीवन के साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता की शिक्षा देकर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया. कहा कि गांधी जी के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई और इसी कड़ी में इस वर्ष एक अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है, जो गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है.

लखनऊराज्यपाल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित बोसाईं गार्डन का लोकार्पण किया
राज्यपाल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित बोसाईं गार्डन का लोकार्पण किया

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज नशा उन्मूलन और कुष्ठ रोग दिवस भी है. उन्होंने नशा को एक सामाजिक बुराई बताया और लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. इस अवसर पर उन्होंने कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए कहा कि कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह भाव रखें. उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर कहा कि कचरे का स्थान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि कचरे का नियमित तौर पर निस्तारण सुनिश्चित हो. स्वच्छता को जीवन शैली में आत्मसात करने के लिए कहा. कहा कि स्वच्छता को आदत बनाएं तथा उसे दैनिक कार्यों में शामिल करें.

राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी ने विश्व को वसुधैव कुटुंबकम का सपना दिखाया. उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर देश में जी-20 का आयोजन किया गया. जी-20 की सफलता व संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किए जाने को उन्होंने एक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चर्चा हर घर में होनी चाहिए. क्योंकि, बच्चों का संस्कार बड़ों के आचरण और उनके कार्यकलापों पर निर्भर करता है. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित बोसाईं गार्डन का लोकार्पण किया. उन्होंने गार्डन का निरीक्षण करते हुए उसके सौन्दर्यीकरण व विविध कैक्टस प्लांट्स लगाए जाने और राजभवन भ्रमण पर आने वाले आगंतुकों के लिए बोसाईं गार्डन खोले रखने के निर्देश दिए.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी किया याद

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर एक बार फिर से सत्य, अहिंसा और सादगी का संकल्प दोहराना है. देश को घृणा-वैमनस्य के वातावरण से स्वतंत्र कराने के लिए 'नये स्वतंत्रता आंदोलन' को सफल बनाना है.

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Jayanti: काशी के नन्हे कैसे बने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री, जानिए

यह भी पढ़ें: CM Yogi ने जयंती पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, कही ये बात

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. साथ ही सभी को बधाई दी. भारतवासियों के प्रिय और सदैव स्मस्णीय बापू और शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजभवन के गांधी सभागार में बच्चों ने बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए और सह-प्रस्तुतियां भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों ने दीं.

राजभवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम
राजभवन में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की प्रशंसा की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गांधी के विचार वैश्विक स्तर पर समझे और सराहे गए. उनके विचारों से देश और विदेश के लोगों ने प्रेरणा प्राप्त कर जीवन में सफलता पाई. उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है.

राज्यपाल ने कहा कि शास्त्री जी अपने सादा जीवन, उच्च विचार तथा जन-जन के हित साधक के रूप में हमेशा याद किए जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी जैसे महान संत पुरुषों से प्रेरणा प्राप्त करते रहना चाहिए, जो जीवन के साथ ही कार्यक्षेत्र में भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता की शिक्षा देकर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया. कहा कि गांधी जी के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई और इसी कड़ी में इस वर्ष एक अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है, जो गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि है.

लखनऊराज्यपाल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित बोसाईं गार्डन का लोकार्पण किया
राज्यपाल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित बोसाईं गार्डन का लोकार्पण किया

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज नशा उन्मूलन और कुष्ठ रोग दिवस भी है. उन्होंने नशा को एक सामाजिक बुराई बताया और लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी. इस अवसर पर उन्होंने कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए कहा कि कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह भाव रखें. उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर कहा कि कचरे का स्थान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि कचरे का नियमित तौर पर निस्तारण सुनिश्चित हो. स्वच्छता को जीवन शैली में आत्मसात करने के लिए कहा. कहा कि स्वच्छता को आदत बनाएं तथा उसे दैनिक कार्यों में शामिल करें.

राज्यपाल ने कहा कि गांधी जी ने विश्व को वसुधैव कुटुंबकम का सपना दिखाया. उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर देश में जी-20 का आयोजन किया गया. जी-20 की सफलता व संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किए जाने को उन्होंने एक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की चर्चा हर घर में होनी चाहिए. क्योंकि, बच्चों का संस्कार बड़ों के आचरण और उनके कार्यकलापों पर निर्भर करता है. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित बोसाईं गार्डन का लोकार्पण किया. उन्होंने गार्डन का निरीक्षण करते हुए उसके सौन्दर्यीकरण व विविध कैक्टस प्लांट्स लगाए जाने और राजभवन भ्रमण पर आने वाले आगंतुकों के लिए बोसाईं गार्डन खोले रखने के निर्देश दिए.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी किया याद

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर एक बार फिर से सत्य, अहिंसा और सादगी का संकल्प दोहराना है. देश को घृणा-वैमनस्य के वातावरण से स्वतंत्र कराने के लिए 'नये स्वतंत्रता आंदोलन' को सफल बनाना है.

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Jayanti: काशी के नन्हे कैसे बने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री, जानिए

यह भी पढ़ें: CM Yogi ने जयंती पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.