लखनऊ: राजधानी के एक हनी ट्रैप गैंग में फंसकर महाराष्ट्र स्थित उस्मानाबाद जिले के शिक्षक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. शिक्षक के घर वालों ने जब केस दर्ज कराया तो महाराष्ट्र पुलिस जांच करने लखनऊ पहुंची. महाराष्ट्र पुलिस की मानें तो फंदे पर लटकने से पहले शिक्षक के मोबाइल पर लखनऊ से कॉल की गई थी. महाराष्ट्र पुलिस कॉल में प्रयुक्त सिम कार्ड डीलरों से पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र से जांच करने आए इंस्पेक्टर के मुताबिक, उस्मानाबाद के एक सरकारी स्कूल में प्राचार्य के परिजनों ने केस दर्ज कराया है कि कथित तौर पर लखनऊ की रहने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोस्ती गहरा गई और फेसबुक व व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी. फिर दोस्ती कब प्यार में बदल गई इसका अंदाजा नहीं लगा. दोनों ने शादी का वादा किया. लड़की के प्यार में भरोसा कर टीचर ने उसके हर डिमांड पूरी की. शिक्षक का भरोसा जीतने के बाद लड़की ने उसे वीडियो कॉल कर अश्लील चैटिंग शुरू की. यही नहीं लड़की ने साजिश के तहत अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया. कुछ महीनों बाद उसने शिक्षक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. मामला बिगड़ने पर शिक्षक ने सुसाइड (आत्महत्या) कर लिया.
महाराष्ट्र पुलिस की मानें तो लड़की ने खुद को मूल रूप से लखनऊ का बताया था. उसने शिक्षक को बताया था कि वह अमेरिका में एक निजी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है. उसने अपना नाम दिव्या बताते हुए अमेरिका में 7.20 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज की नौकरी करने की बात कही थी. वह अक्सर विदेशी नंबरों से उसे (शिक्षक) कॉल करती और घंटों बातें करती थी. उसकी प्यार भरी बातों में शिक्षक पूरी तरह फंस चुका था. इसी दौरान लड़की ने शिक्षक का कई आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था और वह उसे ब्लैकमेल करने लगी. वहीं, उसने अपने सारे नंबर भी बंद कर दिए.
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, लड़की ने अपने साथियों की मदद से शिक्षक से ब्लैकमेलिंग शुरू की. सबसे पहले उसने शिक्षक से 10 लाख रुपये मांगे. शिक्षक उसके सामने गिड़गिड़ाया. मगर उसने और उसके साथियों ने शिक्षक की एक नहीं सुनी. महाराष्ट्र की पुलिस की माने तो शिक्षक ने धीरे-धीरे 10 लाख रुपये की रकम अदा की. कुछ दिन बाद लड़की ने नई डिमांड शुरू कर दी. इस बार उसने बड़ी रकम मांगी. महाराष्ट्र के शिक्षक ने अपना सब कुछ भेज दिया और आखिरी में अपना मकान तक गिरवी रख दिया और लड़की को रकम देते रहे. हैरत की बात यह कि लड़की ने अपनी डिमांड और बढ़ा दी और फिर ब्लैकमेलिंग से हार कर शिक्षक ने सुसाइड कर लिया.
महाराष्ट्र पुलिस की मानें तो जिन नंबरों से टीचर को कॉल करके रुपए मांगे गए उसमें ज्यादातर की लोकेशन लखनऊ में मिल रही है और सभी कॉल लखनऊ से ही किए गए हैं. इन सभी की लोकेशन लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र और विभूति थाना क्षेत्र से की गई है बल्कि, कुछ कॉल दिल्ली से भी की गई है. कॉल में प्रयुक्त किए गए सिम कार्ड कहां से खरीदे गए? पुलिस ने उन सिम कार्ड डीलरों को चिन्हित कर थाने बुलाया और लंबी पूछताछ की गई. लखनऊ पुलिस का दावा है की कुछ सिम कार्ड के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. बता दें कि, लखनऊ में बड़े स्तर पर हनीट्रैप गैंग संचालित किया जा रहा है. आए दिन लखनऊ में हनीट्रैप की घटनाएं सामने आ रही हैं. बता दें गैंग का नेटवर्क देश ही नहीं विदेशों तक फैला हुआ है.
इसे भी पढे़ं- IPS विक्रांत वीर के वायरल मैसेज से मचा हड़कंप, स्क्रीन शॉट को अमिताभ ठाकुर ने किया ट्वीट