ETV Bharat / state

मोहनलालगंज तहसील में महापंचायत में अधिवक्ताओं की मांग, आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध दर्ज हो मुकदमा - वकीलों का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

मोहनलालगंज में पुलिसकर्मियों और वकीलों के टकराव का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने को लेकर वकीलों पर दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में बुधवार को राजधानी की सभी तहसीलों और न्यायालयों में न्यायिक कार्य के बहिष्कार के साथ ही महापंचायत का ऐलान किया.

म
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 9:55 PM IST

लखनऊ : अधिवक्ता को हवालात में बंद करने व विरोध प्रदर्शन करने पर 300 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में मोहनलालगंज में वकीलों की महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने समेत इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे, एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.


मोहनलालगंज तहसील में पुलिस उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ता महापंचायत में दक्षिणी जोन के अफसरों समेत पुलिस की कार्यशैली के विरुद्व महापंचायत में अधिवक्ताओं का आक्रोश दिखा. महापंचायत में लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन, अवध बार एसोसिएशन समेत बार काउंसिल आफ उप्र के सदस्यों समेत अधिवक्ता मौजूद रहे. अधिवक्ताओं ने एक स्वर में एसीपी, इंस्पेक्टर समेत एडीसीपी को हटाए जाने समेत आरोपी दारोगाओं पर मुकदमा दर्ज करने व निलबिंत करने की मांग उठाई, वहीं अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें निरस्त करने की भी मांग कर रहे हैं. जल्द ही अधिवक्ताओं का एक दल सीएम से मिलकर दक्षिणी जोन के अफसरों की खराब कार्यशैली से अवगत कराएगा. अधिवक्ताओं ने कहा हाइकोर्ट में दायर पीड़ित अधिवक्ता की रिट में कल निर्णय के इंतजार के बाद अधिवक्ता नेता आगे की रणनीति बनाएंगे.

मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला का कहना है कि पुलिस पीड़ित अधिवक्ता का मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपी दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर देती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. पीड़ित अधिवक्ता 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय में याचिका दायर की है, वहीं 5 जनवरी को हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका पर निर्णय आने के बाद आगे की रणनीति के लिए अधिवक्ता बैठक करेंगे. हमें विश्वास है कि न्यायालय अधिवक्ता के हित में निर्णय सुनाएगा और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.

बता दें, मोहनलालगंज में पुलिसकर्मियों पर वकीलों की बेरहमी से पिटाई (Police and lawyers fight in Mohanlalganj) का आरोप लगाकर सैकड़ों वकीलों ने प्रयागराज लखनऊ हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने 250-300 वकीलों पर एफआईआर दर्ज की है. इसके विरोध में बुधवार को राजधानी की सभी तहसीलों व लखनऊ व सेंट्रल बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बार एसोसिएशन (Board of Revenue Bar Association) ने भी न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है. इसी क्रम में समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को मोहनलालगंज में आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल होकर आवाज बुलंद करेंगे. यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने वकीलों पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने, आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने पर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के पक्के पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन अनिश्चितकाल के लिए बंद, जानिए क्यों

लखनऊ : अधिवक्ता को हवालात में बंद करने व विरोध प्रदर्शन करने पर 300 अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में मोहनलालगंज में वकीलों की महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने समेत इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे, एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को हटाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.


मोहनलालगंज तहसील में पुलिस उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ता महापंचायत में दक्षिणी जोन के अफसरों समेत पुलिस की कार्यशैली के विरुद्व महापंचायत में अधिवक्ताओं का आक्रोश दिखा. महापंचायत में लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन, अवध बार एसोसिएशन समेत बार काउंसिल आफ उप्र के सदस्यों समेत अधिवक्ता मौजूद रहे. अधिवक्ताओं ने एक स्वर में एसीपी, इंस्पेक्टर समेत एडीसीपी को हटाए जाने समेत आरोपी दारोगाओं पर मुकदमा दर्ज करने व निलबिंत करने की मांग उठाई, वहीं अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें निरस्त करने की भी मांग कर रहे हैं. जल्द ही अधिवक्ताओं का एक दल सीएम से मिलकर दक्षिणी जोन के अफसरों की खराब कार्यशैली से अवगत कराएगा. अधिवक्ताओं ने कहा हाइकोर्ट में दायर पीड़ित अधिवक्ता की रिट में कल निर्णय के इंतजार के बाद अधिवक्ता नेता आगे की रणनीति बनाएंगे.

मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ला का कहना है कि पुलिस पीड़ित अधिवक्ता का मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपी दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर देती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. पीड़ित अधिवक्ता 156/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय में याचिका दायर की है, वहीं 5 जनवरी को हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका पर निर्णय आने के बाद आगे की रणनीति के लिए अधिवक्ता बैठक करेंगे. हमें विश्वास है कि न्यायालय अधिवक्ता के हित में निर्णय सुनाएगा और दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.

बता दें, मोहनलालगंज में पुलिसकर्मियों पर वकीलों की बेरहमी से पिटाई (Police and lawyers fight in Mohanlalganj) का आरोप लगाकर सैकड़ों वकीलों ने प्रयागराज लखनऊ हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने 250-300 वकीलों पर एफआईआर दर्ज की है. इसके विरोध में बुधवार को राजधानी की सभी तहसीलों व लखनऊ व सेंट्रल बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है. बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बार एसोसिएशन (Board of Revenue Bar Association) ने भी न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा की है. इसी क्रम में समस्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को मोहनलालगंज में आयोजित होने वाली महापंचायत में शामिल होकर आवाज बुलंद करेंगे. यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन मधुसूदन त्रिपाठी ने वकीलों पर दर्ज एफआईआर निरस्त करने, आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने पर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के पक्के पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन अनिश्चितकाल के लिए बंद, जानिए क्यों

Last Updated : Jan 4, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.