लखनऊ: कोरोना के बढ़ते संकट से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिष्ठित मनकामेश्वर महादेव मठ-मंदिर में सोमवार 3 मई को भगवान मनकामेश्वर का महाभिषेक किया गया. मठ-मंदिर की श्रीमहंत देव्यागिरी ने भगवान का महाभिषेक किया.
सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की
डालीगंज स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर में सोमवार को पूजा के साथ हुए विशेष अनुष्ठान में गाय के दूध, शहद, गन्ने के रस, गंगा-जल आदि से भगवान मनकामेश्वर का अभिषेक कर कोरोना से रक्षा के लिए प्रार्थना की गई. सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की गई.
संध्या आरती में मंदिर के पट रखे जायेगें बंद
श्रीमहंत देव्यागिरी ने जानकारी दी है कि संध्या आरती रात आठ बजे लॉकडाउन के नियमों का पॉलन करते हुए मंदिर परिसर में की जाएगी. इस अवसर पर मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे और मंदिर के सेवादार की उपस्थिति में श्रीमहंत देव्यागिरि, बाबा की महा आरती करेंगी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना का कहर: अब तक 25 से ज्यादा सचिवालय कर्मचारियों की हुई मौत
घरों में रहने की अपील की
उन्होंने आम जन से अपील की कि वह घरों में रहें और बहुत जरूरी होने पर ही निकलें. डबल मास्क लगाएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं.