लखनऊ : माघ पूर्णिमा पर नमोस्तुते मां गोमती संस्थान की ओर से मनकामेश्वर उपवन घाट पर मां गोमती की महाआरती की गई. मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी महाराज के सानिध्य में बनारस की तर्ज पर 11 वेदियों से मां गोमती की महाआरती कार्यक्रम की शुरुआत की गई. नगाड़े, डमरू, मजीरे और मंत्रोच्चारण की मधुर ध्वनि के बीच सैकड़ों श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए.
![maha aarti of gomti river performerd on magha purnima](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-lkn-02-mankameshwar-ghat-gomti-arti-vis-up10003_27022021212638_2702f_1614441398_277.jpg)
![maha aarti of gomti river performerd on magha purnima](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10805557_387_10805557_1614444564651.png)
अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को दो किस्तों में मिलेगी छात्रवृत्ति
बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम
इस अवसर पर बाल कलाकार इशिता अरोड़ा ने 'नमो नमो शंकरा' पर सुंदर नृत्य कर अपनी नृत्यांजलि अर्पित की. बाल कलाकार गायिका रिची सिन्हा ने 'कान्हा सो जा जरा' गीत सुनाया. यशस्वी पोरवाल और तेजस्वी पोरवाल ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य किया. कार्यक्रम में शशि, वीना लखानी, कल्पना, साधना कपूर, चंदा श्रीवास्तव, ज्योति आदि बच्चों ने तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम किए.