ETV Bharat / state

"बुलेट प्रूफ" और लग्जरी है मुख्तार की निजी एंबुलेंस, अब होगी जांच - gangster Mukhtar Ansari

पंजाब की मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चर्चा का विषय बनी हुई है. इस एंबुलेंस पर यूपी का नंबर था. इतना ही नहीं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की यह एंबुलेंस "बुलेट प्रूफ" और लग्जरी भी है. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एंबुलेंस के लग्जरी और बुलेट प्रूफ होने पर मामले की जांच कराने की बात कही है.

मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस
मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 3:55 PM IST

लखनऊ: पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी बुधवार को पेशी के लिए मोहाली कोर्ट ले जाया गया था. इस दौरान वह यूपी नंबर (UP41AT7171) की एंबुलेंस में सवार दिखा. इसके बाद से ही एंबुलेंस को लेकर नए खुलासे होते जा रहे हैं.

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का एंबुलेंस "बुलेट प्रूफ" और लग्जरी है, जिसमें सारी सुख सुविधाएं हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी के लिए पंजाब भेजी गई एंबुलेंस लग्जरी और बुलेट प्रूफ है. सरकार इसकी जांच कराएगी.

'जेल में निजी एंबुलेंस का प्रयोग कैसे कर रहा मुख्तार'


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा "सपा और कांग्रेस सरकारों ने मुख्तार अंसारी को सपोर्ट किया. उसी का परिणाम है कि आज वह सबसे बड़ा गैंगस्टर बन गया है. एंबुलेंस का निजी इस्तेमाल मुख्तार कैसे कर रहे हैं? यह बड़ा सवाल है. एंबुलेंस एक अस्पताल के नाम पर है. हम पूरे मामले की जांच कराएंगे और कार्रवाई भी करेंगे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आखिर वह कौन सी सरकार थी? जिसके कार्यकाल में मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस मिली. वह भी निजी इस्तेमाल के लिए. उसको लग्जरी बनाया गया. बुलेट प्रूफ बनाया गया"

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी की निजी एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट पहुंचा मुख्तार, अलका राय ने उठाए सवाल

यह सुविधाएं हैं एंबुलेंस में

एंबुलेंस लग्जरी और बुलेट प्रूफ है. इस हाईटेक एंबुलेंस में सारी सुविधाएं है. निजी एंबुलेंस को बुलेट प्रूफ कराने के पीछे मुख्तार की मंशा अपने विरोधियों के हमले से बचने के की है. एंबुलेंस चलाने वाला भी मुख्तार का शार्प शूटर है. एंबुलेंस में 5 से 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पोर्टेबल फ्रिज, बेंच सोफा आदि भी मौजूद है.


बाराबंकी में रजिस्टर्ड एंबुलेंस मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की मालकिन अलका राय के नाम है. यूपी में एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का कहना है कि मुख्तार अंसारी को मोहाली को ले जाने वाली एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल से नहीं जुड़ी है. बाद में पता चला कि एंबुलेंस मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल के मालकिन अलका राय के नाम पर रजिस्टर्ड है.

भाजपा विधायक अलका राय ने उठाए थे सवाल

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के मोहाली कोर्ट में निजी एंबुलेंस से पेश होने पर गाजीपुर की मुहम्मदाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक अलका राय ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया " यह एम्बुलेंस थी या माफिया डॉन की लग्जरी गाड़ी, जांच इसकी भी होनी चाहिए. UP के रजिस्ट्रेशन के नंबर की यह गाड़ी किन हालातों में पंजाब पहुंची और माफिया डॉन कैसे इस गाड़ी पर घूम रहा है यह भी एक बड़ा सवाल है."

लखनऊ: पंजाब की रोपड़ जेल में बंद माफिया और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी बुधवार को पेशी के लिए मोहाली कोर्ट ले जाया गया था. इस दौरान वह यूपी नंबर (UP41AT7171) की एंबुलेंस में सवार दिखा. इसके बाद से ही एंबुलेंस को लेकर नए खुलासे होते जा रहे हैं.

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का एंबुलेंस "बुलेट प्रूफ" और लग्जरी है, जिसमें सारी सुख सुविधाएं हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी के लिए पंजाब भेजी गई एंबुलेंस लग्जरी और बुलेट प्रूफ है. सरकार इसकी जांच कराएगी.

'जेल में निजी एंबुलेंस का प्रयोग कैसे कर रहा मुख्तार'


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा "सपा और कांग्रेस सरकारों ने मुख्तार अंसारी को सपोर्ट किया. उसी का परिणाम है कि आज वह सबसे बड़ा गैंगस्टर बन गया है. एंबुलेंस का निजी इस्तेमाल मुख्तार कैसे कर रहे हैं? यह बड़ा सवाल है. एंबुलेंस एक अस्पताल के नाम पर है. हम पूरे मामले की जांच कराएंगे और कार्रवाई भी करेंगे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आखिर वह कौन सी सरकार थी? जिसके कार्यकाल में मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस मिली. वह भी निजी इस्तेमाल के लिए. उसको लग्जरी बनाया गया. बुलेट प्रूफ बनाया गया"

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी की निजी एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट पहुंचा मुख्तार, अलका राय ने उठाए सवाल

यह सुविधाएं हैं एंबुलेंस में

एंबुलेंस लग्जरी और बुलेट प्रूफ है. इस हाईटेक एंबुलेंस में सारी सुविधाएं है. निजी एंबुलेंस को बुलेट प्रूफ कराने के पीछे मुख्तार की मंशा अपने विरोधियों के हमले से बचने के की है. एंबुलेंस चलाने वाला भी मुख्तार का शार्प शूटर है. एंबुलेंस में 5 से 6 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. पोर्टेबल फ्रिज, बेंच सोफा आदि भी मौजूद है.


बाराबंकी में रजिस्टर्ड एंबुलेंस मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल की मालकिन अलका राय के नाम है. यूपी में एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी का कहना है कि मुख्तार अंसारी को मोहाली को ले जाने वाली एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल से नहीं जुड़ी है. बाद में पता चला कि एंबुलेंस मऊ के श्याम संजीवनी हॉस्पिटल के मालकिन अलका राय के नाम पर रजिस्टर्ड है.

भाजपा विधायक अलका राय ने उठाए थे सवाल

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के मोहाली कोर्ट में निजी एंबुलेंस से पेश होने पर गाजीपुर की मुहम्मदाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक अलका राय ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया " यह एम्बुलेंस थी या माफिया डॉन की लग्जरी गाड़ी, जांच इसकी भी होनी चाहिए. UP के रजिस्ट्रेशन के नंबर की यह गाड़ी किन हालातों में पंजाब पहुंची और माफिया डॉन कैसे इस गाड़ी पर घूम रहा है यह भी एक बड़ा सवाल है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.