लखनऊ: लॉकडाउन के कारण काफी लोग जो जहां थे वहीं फंस गए हैं. ऐसे में कुछ लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित एक मदरसा में बिहार के रहने वाले छात्र फंसे हुए हैं. ये अप्रैल माह में छुट्टी होने के बाद अपने घर जाते है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मदरसे में फंसे हुए हैं.
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के नादरगंज अमौसी गांव में एक मदरसा है. जहां बिहार के रहने वाले लगभग 18 बच्चे हॉस्टल में रहकर तालीम हासिल कर रहे थे. इन बच्चों की छुट्टी अप्रैल माह में हो जाती है, जिसके बाद यह लोग अपने घर जाते हैं. इस बार अप्रैल माह में इनकी छुट्टी तो हुई लेकिन लॉकडाउन के कारण यह लोग मदरसे में ही फंसे हुए हैं. बच्चों ने बताया कि हम लोगों को अपने परिवार की बहुत याद आ रही है. हम लोग जल्द से जल्द अपने घर जाना चाहते हैं.
हमने बच्चों का पास बनवाने की कोशिश की लेकिन अभी तक पास नहीं बन पाया है, जिस कारण से बच्चे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.
अब्दुल्लाह सिद्दीकी, प्रबंधक मदरसा