ETV Bharat / state

स्टोर के जिम्मेदार कर रहे थे खेल, भुगतान कॉपर का और दे रहे थे एल्यूमीनियम ट्रांसफार्मर, MD ने बिठा दी जांच - प्रबंध निदेशक मध्यांचल अनिल ढींगरा

प्रबंध निदेशक मध्यांचल अनिल ढींगरा के विद्युत भंडार खंड (लेसा), अहिबरनपुर में औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया. निरीक्षण में प्रबंध निदेशक ने विद्युत भंडार खंड परिसर में रखे केबिल, परिवर्तकों और स्क्रैप मैटेरियल का निरीक्षण कर स्क्रैप मैटिरियल को शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए.

power  निरीक्षण से मचा हड़कंप  Lucknow latest news  etv bharat up news  मध्यांचल एमडी का निरीक्षण  निरीक्षण से मचा हड़कंप  इन खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश  Madhyanchal MD inspection  प्रबंध निदेशक मध्यांचल अनिल ढींगरा  अहिबरनपुर में औचक निरीक्षण
power निरीक्षण से मचा हड़कंप Lucknow latest news etv bharat up news मध्यांचल एमडी का निरीक्षण निरीक्षण से मचा हड़कंप इन खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश Madhyanchal MD inspection प्रबंध निदेशक मध्यांचल अनिल ढींगरा अहिबरनपुर में औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 6:57 AM IST

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने सोमवार को विद्युत भंडार खंड (लेसा) अहिबरनपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्युत भंडार खंड परिसर में रखे केबिल, ट्रांसफॉर्मरों व स्क्रैप मैटेरियल का निरीक्षण कर स्क्रैप मैटेरियल को शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए. वहीं, अधिशासी अभियंता डालीगंज से परिसर में रखे 708 मीटर की 33 केवी/120/3 केबल को नाप कर व फोटोग्राफी करवाकर रिपोर्ट देने को आदेशित किया.

वहीं, Online Indent Pending होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता को स्टोर में रखे स्क्रैप मैटेरियल को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए. इतना ही नहीं प्रबंध निदेशक ने स्टोर डिवीजन के गेट पास रजिस्टर को चेक कर वहां से जाने वाले स्टोर के मैटेरियल की जांच कर अधिशासी अभियंता (लेसा) स्टोर से स्टोर कीपर के गेट पास की एंट्री को ठीक करने और गेटकीपर को गेट पास चेक करने के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए.

मध्यांचल एमडी का निरीक्षण
मध्यांचल एमडी का निरीक्षण

इसे भी पढ़ें - ACS गृह का निर्देश, कहा- थाने के टॉप 10 अपराधियों पर रखी जाए नजर

इसके अलावा अधिशासी अभियंता से मैटेरियल लोडिग के समय ठीक से मॉनिटरिंग कराए जाने को कहा गया. इस दौरान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया. इधर, मौके पर एक विद्युत उपभोक्ता ने प्रबंध निदेशक से कॉपर ट्रांसफॉर्मर की जगह एल्यूमीनियम ट्रांसफार्मर निर्गत किए जाने और भुगतान कॉपर परिवर्तक का लेने की शिकायत की. जिस पर प्रबंध निदेशक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता स्टोर से प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए.

वहीं, ईआरपी के माध्यम से जारी होने वाले लेसा के इंडेंट की जानकारी भी ली. इसे अवर अभियंता के इंडेंट पर जनवरी से अभी तक लंबित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. मौके पर एमडी ने स्टोर में रखे सिंगल व डबल फेज मीटर की जांच कर इसकी ईआरपी पर एंट्री चेक की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने सोमवार को विद्युत भंडार खंड (लेसा) अहिबरनपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्युत भंडार खंड परिसर में रखे केबिल, ट्रांसफॉर्मरों व स्क्रैप मैटेरियल का निरीक्षण कर स्क्रैप मैटेरियल को शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए. वहीं, अधिशासी अभियंता डालीगंज से परिसर में रखे 708 मीटर की 33 केवी/120/3 केबल को नाप कर व फोटोग्राफी करवाकर रिपोर्ट देने को आदेशित किया.

वहीं, Online Indent Pending होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता को स्टोर में रखे स्क्रैप मैटेरियल को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए. इतना ही नहीं प्रबंध निदेशक ने स्टोर डिवीजन के गेट पास रजिस्टर को चेक कर वहां से जाने वाले स्टोर के मैटेरियल की जांच कर अधिशासी अभियंता (लेसा) स्टोर से स्टोर कीपर के गेट पास की एंट्री को ठीक करने और गेटकीपर को गेट पास चेक करने के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए.

मध्यांचल एमडी का निरीक्षण
मध्यांचल एमडी का निरीक्षण

इसे भी पढ़ें - ACS गृह का निर्देश, कहा- थाने के टॉप 10 अपराधियों पर रखी जाए नजर

इसके अलावा अधिशासी अभियंता से मैटेरियल लोडिग के समय ठीक से मॉनिटरिंग कराए जाने को कहा गया. इस दौरान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया. इधर, मौके पर एक विद्युत उपभोक्ता ने प्रबंध निदेशक से कॉपर ट्रांसफॉर्मर की जगह एल्यूमीनियम ट्रांसफार्मर निर्गत किए जाने और भुगतान कॉपर परिवर्तक का लेने की शिकायत की. जिस पर प्रबंध निदेशक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता स्टोर से प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए.

वहीं, ईआरपी के माध्यम से जारी होने वाले लेसा के इंडेंट की जानकारी भी ली. इसे अवर अभियंता के इंडेंट पर जनवरी से अभी तक लंबित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की. मौके पर एमडी ने स्टोर में रखे सिंगल व डबल फेज मीटर की जांच कर इसकी ईआरपी पर एंट्री चेक की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.