लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में 136 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. फिलहाल यह अंतिम सूची नहीं है. इसपर भी बोर्ड ने आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया है. यदि गंभीर आपत्ति हुई, तो ही बदलाव की संभावना है नहीं तो 20 फरवरी इसे ही अंतिम मान लिया जाएगा.
139 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
इससे पहले बोर्ड ने 139 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की थी. इस पर स्कूलों की करीब 327 आपत्तियां आई थीं. ज्यादातर आपत्ति परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर थीं. वहीं, कुछ विवादित और बिना मानक के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया था. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 1,05,400 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इसमें से हाईस्कूल के 54354 और इंटर के 48,934 छात्र शामिल हैं. वहीं, हाईस्कूल के 466 और इंटर के 1646 प्राइवेट छात्र भी शामिल हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की सूची भेज दी गई है. इसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.
राजधानी में 136 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा - यूपी बोर्ड
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. राजधानी में 136 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है. इस नई सूची में 136 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. फिलहाल यह अंतिम सूची नहीं है. इसपर भी बोर्ड ने आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया है. यदि गंभीर आपत्ति हुई, तो ही बदलाव की संभावना है नहीं तो 20 फरवरी इसे ही अंतिम मान लिया जाएगा.
139 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी
इससे पहले बोर्ड ने 139 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की थी. इस पर स्कूलों की करीब 327 आपत्तियां आई थीं. ज्यादातर आपत्ति परीक्षा केंद्रों की दूरी को लेकर थीं. वहीं, कुछ विवादित और बिना मानक के विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया था. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 1,05,400 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इसमें से हाईस्कूल के 54354 और इंटर के 48,934 छात्र शामिल हैं. वहीं, हाईस्कूल के 466 और इंटर के 1646 प्राइवेट छात्र भी शामिल हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी स्कूलों को वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की सूची भेज दी गई है. इसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.