लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पर दोनों के बीच यूपी में प्रस्तावित फिल्म सिटी और फिल्मों के निर्माण के स्कोप को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
आज सुबह फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. मधुर भंडारकर ने फिल्म के निर्माण और यूपी में कलाकारों को बड़ा प्लेटफार्म देने को लेकर चर्चा की. साथ ही उत्तर प्रदेश के कलाकारों को प्रदेश में ही बेहतर रोजगार मिले, इस पर भी बात हुई. इस दौरान सीएम योगी ने मधुर भंडारकर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु श्रीराम का सिक्का, रामचरितमानस, तुलसी माला व कुंभ की कॉफी टेबल बुक भेंट की.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का एलान किया था. फिल्म सिटी बनाने के लिए स्थान के रूप में नोएडा को चयनित किया गया है. इसके लिए नोएडा में जमीन की तलाश भी शुरू कर दी गई है. सीएम योगी के इस निर्णय के बाद तमाम फिल्मी हस्तियों ने इसका स्वागत किया है. सभी ने सीएम योगी को बधाई दी और इस कार्य को सराहनीय बताया.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव, भजन गायक अनूप जलोटा सहित तमाम लोगों ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के फैसले का स्वागत किया है.