लखनऊ. कवयित्री स्वर्गीय मधुमिता शुक्ला की बड़ी बहन निधि शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की दावेदारी ठोंकी है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए लगभग 15 दिन पहले आवेदन भी कर दिया है.
'ईटीवी भारत' से फोन पर हुई बातचीत में निधि शुक्ला ने स्वीकार किया कि उन्होंने आवेदन किया है. लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी विधानसभा सीट से टिकट मांगा है. निधि शुक्ला मूल रूप से खीरी की ही निवासी हैं, इसीलिए उन्होंने मोहम्मदी सीट से दावेदारी की है.
निधि शुक्ला ने बताया कि साल 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. इससे पहले उन्होंने कभी भी कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मांगा. इस बार मोहम्मदी सीट से टिकट की मांग जरूर की है.
यह भी पढ़ें : विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड: यूपी के बाहुबली नेता डीपी यादव केस से बरी
कहा कि अभी तक प्रियंका गांधी से उनकी सीधे मुलाकात नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि जब राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान किया है तो लखीमपुर की मोहम्मदी सीट से वह भी विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगी. कहा कि उनकी दावेदारी पर विचार जरूर होगा. वर्तमान में निधि शुक्ला हिंद किसान संगठन की राष्ट्रीय महासचिव हैं.मधुमिता मेमोरियल ट्रस्ट का कामकाज देखतीं हैं.
बता दें कि अपनी बहन स्व. मधुमिता शुक्ला को न्याय दिलाने के लिए निधि शुक्ला ने काफी संघर्ष किया था. उनकी वजह से ही अभी भी पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी जेल में हैं. मधुमिता शुक्ला कांड उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी चर्चा में रहा था.