लखनऊ: राजधानी में आनेवाले दिनों में पूरे शहर में एक ही तरह की विज्ञापन होर्डिंग्स दिखाई देंगी. एक से दूसरी होर्डिंग के बीच की दूरी कम से कम 100 मीटर होगी. वहीं अब पूरे शहर में एक ही जैसी स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाएंगे. स्पीड ब्रेकर की डिजाइन भी तैयार की जा रही है. प्रशासन ने शहर को सुंदर बनाने का जिम्मा उठाते हुए इसके लिए 14 सदस्यों की टीम भी गठित की है.
स्मार्ट सिटी के तहत किया जाएगा कार्य
राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसको लेकर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. इसी बीच अब पूरे शहर में एक ही तरह की विज्ञापन होर्डिंग और एक ही तरह के स्पीड ब्रेकर बनाने के काम किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी कमिश्नर मुकेश मेश्राम लेंगे और इस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा.