लखनऊ : उत्तर प्रदेश के शुक्रवार को पश्चिमी इलाकों में जोरदार बारिश हुई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में हल्की व कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग 50 जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इनमें से कुछ जिलों में भारी कुछ और जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश होने के साथ ही ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.
झमाझम बारिश : पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 50 मिलीमीटर, गोंडा में 13, हरदोई में 44, कन्नौज में 20, कानपुर देहात में 13, लखनऊ में 18, सोनभद्र में 11, आगरा में 9, अमरोहा में 29, औरैया में 30, बदायूं में 49, बरेली में 70, बिजनौर में अट्ठारह, बुलंदशहर में 15, एटा में 71, इटावा में 29, हमीरपुर में 15, हापुड़ में 13, हाथरस में 14, जालौन में अट्ठारह, झांसी में 20, कासगंज में 30, मैनपुरी में 20, मेरठ में 47, मुरादाबाद 29, मुजफ्फरनगर 20, पीलीभीत 13, रामपुर 39, संभल 67, शाहजहांपुर 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हुए 8% अधिक बारिश : बीते 24 घंटों में एटा जनपद में सबसे अधिक बारिश हुई, जहां पर 71 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में अनुमान बारिश 8.2 के सापेक्ष 12 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो 47% अधिक है. संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 7 जुलाई तक अनुमान बारिश 142.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 154.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 8% अधिक है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.