लखनऊ : राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे चलने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, अन्य लोग फरार हो गए. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
थाना प्रभारी चिनहट आलोक राव ने बताया कि शुक्रवार रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो क्षेत्र के कमता चौकी अंतर्गत का है. इसमें दो पक्ष किसी बात को लेकर एक दूसरे पर लाठी डंडे चला रहे हैं. हमला करते हए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और दो लोगों को पकड़ा. अन्य आरोपी वहां से मौका देखकर फरार हो गए. पुलिस आस-पास के लोगों से विवाद को लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द ही फरार हुए लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
यह था विवादः इंस्पेक्टर के मुताबिक जिम करके आए कुछ लड़कों की चाय की दुकान पर काम करने वाले लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद जिम के लड़कों और चायवालों के बीच मारपीट होने लगी. मारपीट में लड़कों ने एक बाइक को भी लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः गोंडा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल