ETV Bharat / state

LU घायल पक्षियों के लिए मकर संक्राति पर लगाएगा रेस्क्यू कैंप

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विवि. की ओर से एक रेस्क्यू कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो घायल पक्षियों की जान बचाने के लिए लगाया जा रहा है. एलयू ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर लोग घायल पक्षियों की सूचना देकर उनकी जान बचा सकते हैं.

लखनऊ विवि.
लखनऊ विवि.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:47 AM IST

लखनऊ: राजधानी में मकर संक्राति पर होने वाली पतंगबाजी अक्सर पक्षियों की जान का कारण बनती है. इसके लिए लखनऊ विवि. के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ की ओर से रेस्क्यू कैंप का आयोजन किया जा रहा है. संस्थान की प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि एलयू प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर लोग घायल पक्षियों की सूचना देकर उनकी जान बचा सकते हैं.

जारी किए गए दो नंबर
इसके बार में जानकारी देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि राजधानी में मकर संक्राति के मौके पर जमकर पतंगबाजी होती है. पतंगबाज जिस चाइनीज मांझे का इस्तेमाल किया जाता है, वह कभी-कभी पक्षियों की जान ले लेता है. ऐसे में इन पक्षियों की जान बचाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय आगे आया है. एलयू प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर 9415030061, 9026987174 जारी किए हैं. इन नंबर पर लोग घायल पक्षियों की सूचना देकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. ये सहायता निःशुल्क प्रदान की जाएगी. ये रेस्क्यू कैंप सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा.

6 से अधिक टीमें रहेंगी तैनात
प्रो. अमिता ने बताया कि आलमबाग, अलीगंज, झूलेलाल वाटिका, इंद्रा नगर समेत अन्य इलाकों के लिए टीमें बनाई गई हैं. हर टीम में तीन-तीन वालंटियर शामिल होंगे, जो कि घायल पक्षियों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार देंगे. इसके बाद उन्हें पशु चिकित्सालय ले जाया जाएगा.

21 से 23 जनवरी अवध बर्ड फेस्टिवल
पक्षियों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एलयू अवध बर्ड फेस्टिवल की शुरुआत करने जा रहा है. एलयू के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड साइंसेस के तत्वावधान में 21 से 23 जनवरी के बीच इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. संस्थान की प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया इस फेस्टिवल में विशेषज्ञ विशेष पक्षियों के बारे में जानकारी देंगे.

लखनऊ: राजधानी में मकर संक्राति पर होने वाली पतंगबाजी अक्सर पक्षियों की जान का कारण बनती है. इसके लिए लखनऊ विवि. के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड लाइफ की ओर से रेस्क्यू कैंप का आयोजन किया जा रहा है. संस्थान की प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि एलयू प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर लोग घायल पक्षियों की सूचना देकर उनकी जान बचा सकते हैं.

जारी किए गए दो नंबर
इसके बार में जानकारी देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि राजधानी में मकर संक्राति के मौके पर जमकर पतंगबाजी होती है. पतंगबाज जिस चाइनीज मांझे का इस्तेमाल किया जाता है, वह कभी-कभी पक्षियों की जान ले लेता है. ऐसे में इन पक्षियों की जान बचाने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय आगे आया है. एलयू प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर 9415030061, 9026987174 जारी किए हैं. इन नंबर पर लोग घायल पक्षियों की सूचना देकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. ये सहायता निःशुल्क प्रदान की जाएगी. ये रेस्क्यू कैंप सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा.

6 से अधिक टीमें रहेंगी तैनात
प्रो. अमिता ने बताया कि आलमबाग, अलीगंज, झूलेलाल वाटिका, इंद्रा नगर समेत अन्य इलाकों के लिए टीमें बनाई गई हैं. हर टीम में तीन-तीन वालंटियर शामिल होंगे, जो कि घायल पक्षियों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार देंगे. इसके बाद उन्हें पशु चिकित्सालय ले जाया जाएगा.

21 से 23 जनवरी अवध बर्ड फेस्टिवल
पक्षियों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एलयू अवध बर्ड फेस्टिवल की शुरुआत करने जा रहा है. एलयू के इंस्टीट्यूट ऑफ वाइल्ड साइंसेस के तत्वावधान में 21 से 23 जनवरी के बीच इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. संस्थान की प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया इस फेस्टिवल में विशेषज्ञ विशेष पक्षियों के बारे में जानकारी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.