लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पहले सेमेस्टर की कक्षाओं को जल्द शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को लविवि विभागाध्यक्ष की बैठक में इसका निर्णय लिया जाना है. हालांकि स्नातक में प्रवेश की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर समाप्त हो गई है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने दी है.
मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक, स्नातक में प्रवेश शुल्क जमा करने की प्रकिया 2 नवंबर को समाप्त हो गई है. अब चार नवंबर को स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं को शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा. ताकि विश्विद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की क्लास शुरू हो सके. निर्णय के बाद क्लासेज की समय सारिणी स्लेट पर अपलोड कर दी जाएगी.
एमकाॅम प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित
लविवि ने एमकाॅम वाणिज्य, एमकाॅम अप्लाइड इकोनाॅमिक्स की प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है. प्रवेश परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कट ऑफ सूची विश्वविद्यालय बाद में घोषित करेगा.
ऑनलाइन चलेगी क्लास
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विवि में फिलहाल छात्रों को बुलाने या विवि खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं है. विवि प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात नहीं हो पाई है. वहीं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) व संबद्ध संस्थानों में शासन का स्पष्ट निर्देश आने तक कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी.